कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 1500 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने वाले टाटा समूह ने अब डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टॉफ के लिए अपने सात बड़े होटल खोल दिए हैं। टाटा समूह का कहना है कि कोरोना के विरुद्ध जंग में जुटे डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ उनकी लग्जरी और प्रीमियम होटल चैन ताज ग्रुप के होटलों में ठहर सकते हैं। डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टॉफ के लिए खोले गए होटलों में ताज ग्रुप मुंबई के ताज महल पैलेस, ताज लैंड्स एन्ड, ताज संताक्रूज, द प्रेसिडेंट, जिंजर एमईडीसी अंधेरी, जिंजर मडगांव और जिंजर नोएडा शामिल हैं। इंडियन होटल्स का कहना है कि इस मुश्किल समय में वे लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के बारे में बखूबी समझते हैं।