कोरोना महामारी के चलते देश भर में तीन मई तक लॉक डाउन बढा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को अपने संबोधन में इसका ऐलान करते हुए कहा कि देश मे अभी और लॉक डाउन की जरूरत है। हालांकि 20 अप्रैल के बाद कुछ हिस्सों में छूट दी जा सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी के सुझावों को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हमें हॉट स्पॉट्स को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। जिन स्थानों के हॉट स्पॉट में बदलने की आशंका है उन पर भी कड़ी नजर रखनी होगी। जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉट स्पॉट में नहीं होंगे और जिनके हॉट स्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से सात बिंदुंओ का पालन करने का आहवान किया –
- घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी ज्यादा संभाल रखने की जरूरत है।
- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का उपयोग करें।
- इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें। गर्म पानी, काढ़ा का निरंतर सेवन करें।
- कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करें। दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
- गरीब परिवारों की देखरेख करें। उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
- अपने व्यवसाय या उद्योग आदि में काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें।
- कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर-नर्सेस, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों का सम्मान करें।