हरियाणा सरकार ने कैंसर व किडनी के सभी मरीजों को पेंशन देने की घोषणा की है। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने 29 मई को चंडीगढ़ में बताया कि सरकार ने कैंसर और किडनी के मरीजों को दवाई भी अब उनके स्वास्थ्य केंद्रों पर ही उपलब्ध करवाने का फैसला किया है, ताकि उन्हें बाहर से महंगी दवाइयां न खरीदनी पड़ें। उन्होंने बताया कि कैंसर और किडनी मरीजों को वृद्धावस्था पेंशन के बराबर पेंशन दी जाएगी। मरीजों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों का सर्वे करवा कर सूची तैयार करेगा, जिसके बाद पेंशन देने की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।
आपको बता दें कि हरियाणा में एड्स पीड़ितों को भी पेंशन व दवाइयों की सुविधा पहले ही दी जा चुकी है।