- तीन से पांच गांवों के लिए बनेगा एक खरीद केंद्र
- 915 चावल मिलों, 185 स्टेडियमों और 310 स्कूलों में लगेंगी मंडियां
- दो शिफ्ट में पचास-पचास किसानों को बुलाया जाएगा
- किसानों और पंचायतों को मोबाइल पर पहले भेज दिया जाएगा पूरा शेड्यूल
- सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा विशेष ध्यान, 15 गुणा 15 फीट की दूरी पर रहेंगे किसान
- 24 घंटे में उठा लिया जाएगा गेहूं
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सरकार ने गेहूं की खरीद के लिए 1410 अतिरिक्त केंद्र बनाए हैं। यानी, अबकी बार प्रदेश में 1887 केंद्रों से गेहूं की खरीद की जाएगी जिनमें से 477 मार्केटिंग यार्ड हैं। अतिरिक्त 1410 खरीद केंद्रों के लिए 915 चावल मिलों, 185 स्टेडियमों और 310 स्कूलों को चुना गया है।
आपको बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की नजर से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 20 अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं की खरीद के लिए खास इंतजाम किए हैं। विभाग ने इस बार प्रदेश में 95 लाख टन गेहूं खरीद के प्रबंध किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि तीन से पांच गांवों के लिए एक खरीद केंद्र बनाया जाएगा।लॉकडाउन के चलते स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण इस बार वहां भी खरीद केंद्र बनाए गए हैं।स्कूलों में पर्याप्त संख्या में कमरे और खुला मैदान होने के साथ-साथ पीने के पानी, बिजली और शौचालय आदि की भी व्यवस्था होती है। कई स्कूलों और स्टेडियमों में पक्की जगह भी है। जहां पक्की जगह नहीं है, वहां तिरपाल पर गेहूं डाला जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने सभी चिन्हित स्कूलों व स्टेडियमों की लिस्ट भी तैयार कर ली है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास के अनुसार ‘अबकी बार प्रदेश में अतिरिक्त खरीद केंद्र बनाए गए हैं। ये अधिकतर स्कूलों में होंगे। ऐसे में एक स्कूल के तीन से चार कमरे खुलवाए जाएंगे, जहां संबंधित विभागों के कर्मचारी व अधिकारी बैठेंगे। यही नहीं एक कमरा किसानों के लिए होगा, जहां बैठकर के विश्राम कर सकेंगे।’ उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों व मंडियों से गेहूं का उठान 24 घंटे में कर लिया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
संक्रमण से बचाव के होंगे पूरे इंतजाम
किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार ने तय किया है कि प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में खरीद की जाएगी। दोनों ही शिफ्टों में पचास-पचास किसानों को खरीद केंद्र पर बुलाया जाएगा। यही नहीं, हर गेट पर थर्मल स्केनिंग के अलावा सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी। मजदूरों को भी सेनेटाइजर का प्रयोग करना होगा। मंडियों में पुलिसकर्मियों की डयूटी भी लगाई जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। गेहूं खरीद के दिन की जानकारी के लिए बाकायदा मुनादी कराई जाएगी। टोकन के अनुसार अंदर एंट्री कराई जाएगी। इस संदर्भ में स्टैंडर्ड डिजाइन बनाया है और किसान 15 गुना 15 फीट की दूरी पर होंगे। अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे तथा तुरंत जरूरी कदम उठाएंगे।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अनुसार खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले, इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। खरीद केंद्रों के अनुसार आढ़तियों और किसानों की पूरी मैपिंग की गई है। मार्केटिंग बोर्ड के कर्मचारियों, आढ़तियों, खरीद एजेंसियों, श्रमिकों और किसानों के लिए दिशा-निर्देशों की एक पुस्तिका तैयार की जा रही है, जिससे सबको यह पता होगा कि कोरोना से बचाव के लिए क्या करना है और क्या नहीं। खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी खरीद केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसके लिए सभी कर्मचारियों को बाकायदा प्रशिक्षित किया जाएगा।
पंचायतों को भी किया जाएगा शामिल
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि मंडियों व खरीद केन्द्रों पर भीड़ इकट्ठा न हो, इसे रोकने के लिए विभाग द्वारा एक तंत्र बनाया गया है, जिसके तहत किस दिन, कितने किसानों को खरीद केंद्रों पर बुलाया जाएगा, उसका मैसेज किसानों को मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। पूरे शेड्यूल सहित किसानों और खरीद केंद्रों की सूची पंचायतों को भी भेजी जाएगी। इससे पंचायतों और किसानों को यह पता रहेगा कि उन्हें किस दिन और किस खरीद केंद्र पर जाना है। इसके अलावा, जिस गांव में खरीद केंद्र बनाया गया है, वहां की पंचायत का आहवान किया गया है कि उनके गांव में पहली बार पड़ोस के किसान गेहूं लेकर आ रहे हैं, इस कारण किसानों के लिए पेयजल आदि के पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएं।
जिलेवार अतिरिक्त खरीद केंद्र
- झज्जर 22
- यमुनानगर 102
- करनाल 152
- जींद 54
- कुरूक्षेत्र 238
- फतेहाबाद 151
- पंचकूला 21
- रोहतक 30
- भिवानी 16
- हिसार 60
- महेंद्रगढ़ 07
- कैथल 210
- नूह 04
- पानीपत 20
- चरखी दादरी 14
- सोनीपत 25
- पलवल 23
- सिरसा 143
- रेवाड़ी 13
- गुड़गांव 12
- फरीदाबाद 01
- अम्बाला 92
- कुल 1,410