मध्य प्रदेश की एक प्रशानिक अधिकारी ने कोरोना-प्रकोप के चलते जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाने की नई मिसाल पेश की है। वहां के नरसिंहपुर जिले की करेली में एसडीएम के पद पर कार्यरत संघमित्रा बौद्ध ने कोरोना के खतरे को देखते हुए अपनी शादी को भी टाल दिया है।
जी हां! मध्य प्रदेश के दतिया की रहने वाली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध की सगाई 8 फरवरी को निवाड़ी के अभिषेक चौरसिया से हुई है। अभिषेक चौरसिया भी भिंड में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। दोनों की शादी 12 अप्रेल को होनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और कार्ड भी बंट चुके थे। यहां तक कि शादी की मैरिज गार्डन और कैटरिंग आदि की बुकिंग के साथ-साथ शादी की पूरी खरीददारी भी हो चुकी थी। इतना ही नहीं, दोनों को शादी के लिए छुट्टी भी मिल गई थी। लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए संघमित्रा ने शादी स्थगित करने का निर्णय लिया और छुट्टी पर न जाकर अपने क्षेत्र की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए फील्ड में डटे रहने का फैसला किया ।
संघमित्रा का कहना है कि शादी के लिए इंतजार किया जा सकता है, लेकिन इस समय मेरे क्षेत्र की जनता को मेरी जरुरत है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना से लड़ना बड़ी चुनौती है। ऐसे में वह अपना पूरा ध्यान उसी पर लगाना चाहती है। जब संघमित्रा ने अपने मंगेतर से इस बारे में बात की, तो उन्होंने भी उनके इस फैसले पर बहुत खुशी जताई है और शादी टालने को राजी हो गए। वहीं, संघमित्रा के परिजनों ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि एन वक्त पर शादी टालना मुश्किल होता है, लेकिन, हमारी बेटी ने अपने क्षेत्र की जनता के हित में जो फैसला लिया है, हम उनके साथ हैं।