- 1100 नंबर पर फोन करके करवाएं अपना पंजीकरण
- गरीब परिवारों को मिलेगी 1000 रुपए की मदद
सारी दुनिया। हरियाणा सरकार ने कोरोना संकट से जूझ रहे प्रवासी और असंगठित क्षेत्र के गैर पंजीकृत मजदूरों के हक में बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत अब उन सभी गरीब परिवारों को हर सप्ताह 1000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिन्हें पूर्व में किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा और जो रजिस्टर्ड परिवार नहीं हैं। जब तक देश मे लॉक डाउन रहेगा, तब तक असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए यह आर्थिक मदद जारी रहेगी। इस योजना के तहत औद्योगिक श्रमिकों, रिक्शा चालकों, रेहड़ी वालों, घरों में और ढाबे आदि पर काम करने वालों सहित असंगठित क्षेत्र में काम करने उन सभी व्यक्तियों को राहत मिलेगी, जिनका रोजगार लॉक डाउन के चलते छिन गया है।
यह भी महत्वपूर्ण है कि योजना का लाभ लेने के लिए अन-रजिस्टर्ड व्यक्तियों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वे 1100 नंबर पर कॉल करके खुद को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं। 30 मार्च तक एक लाख 70 हजार से अधिक लाभार्थी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। गौरतलब है कि इसके लिए पहले एक फार्म भरकर नजदीकी सीएससी सेंटर में ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रावधान किया गया था। ऐसे लोगों की पहचान करने और उन्हें फार्म उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को सौंपी गई थी। लेकिन बाद में फॉर्म की उपलब्धता तथा लॉक डाउन के चलते उसे सत्यापित करवाने व ऑनलाइन अप्लाई करने में मजदूरों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने इस प्रक्रिया को और आसान बनाने का फैसला लिया। अब असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को फोन पर ही अपना पंजीकरण करवाने की सुविधा दी गई है।
यही नहीं, सरकार ने लॉक डाउन के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के उन गरीब परिवारों को भी मुफ्त राशन देने की योजना बनाई है जो बीपीएल या अंत्योदय आदि योजनाओं के तहत रियायती दरों पर राशन लेने के पात्र नहीं हैं। इसकी जिम्मेदारी भी जिम्मेदारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को ही दी गई है।