हजारों किसान 21 दिसंबर को नासिक से करेंगे दिल्ली कूच
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन और सहयोग देने के लिए महाराष्ट्र के किसान भी दिल्ल कूच की तैयारी कर रहे हैं। आगामी 21 दिसंबर को महाराष्ट्र के 20 जिलों के हजारों किसान नासिक से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यह फैसला 18 दिसंबर को नासिक में हुई ऑल इंडिया किसान सभा की बैठक में लिया गया।
सभा के अध्यक्ष डॉ. अशोक नवले ने कहा कि दिल्ली के आसपास गत 27 नवंबर से धरने पर बैठे किसानों के आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए नासिक से किसानों का जत्था दिल्ली रवाना होगा। इससे पहले नासिक में एक विशाल जनसभा का आयोजन कर किसान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। किसानों के वाहनों का जत्था मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से पहले नासिक, धुले के ओझर, पिपलगांव बसवंत, चांदवड़, उमरेन, मालेगां और शिरपुर से होकर गुजरेगा, जहां किसानों का भव्य स्वागत किया जाएगा।