उत्तर प्रदेश में एक दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा
अमित शाह को भी हुआ कोरोना
यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का एसजीपीजीआई, लखनऊ में निधन हो गया है। उन्होंने 2 अगस्त की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली। कमल रानी की मौत की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरा निरस्त कर दिया। यूपी सरकार ने एक दिन के राजकीय अवकाश घोषणा की है।
कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद कमल रानी को 18 जुलाई को एसजीपीजीआई के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहां उन्हें एक सप्ताह से ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आरके धीमान ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण के इलाज में लगी टीम ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि कमल रानी के फेफड़ों के संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके अलावा उनका ब्लडप्रेशर और शुगर भी अनियंत्रित रहा। प्रो. धीमान ने बताया कि इलाज के दौरान एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया व एम्स चंडीगढ़ के विशेषज्ञों से भी सलाह मशविरा किया गया। उन्हें कई तरह की थेरेपी भी दी गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव को पैक करके परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि कमल रानी कानपुर देहात के घाटमपुर से विधायक थी। वे दो बार लोकसभा सांसद भी रही हैं। उनका परिवार कानपुर दक्षिण के बर्रा में रहता है।
कमल रानी के निधन की सूचना मिलते ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना अयोध्या दौरा निरस्त कर दिया। उन्होंने शोक जताते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और एक दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पार्टी का एक मजबूत स्तंभ खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
इधर , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खुद शाह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गृह मंत्री को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अपने ट्वीटर अकाउंट पर शाह ने लिखा है – ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच करवाएं।’