लैप्स हो चुकी पॉलिसी को दोबारा शुरू करने पर एलआईसी ने अपने ग्राहकों को लेट फीस में में 20 से 30 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है। इसके लिए देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने 10 अगस्त से 9 अक्टूबर तक 2 महीने का विशेष अभियान शुरू किया है।
जो पॉलिसीधारक इस दौरान अपनी बंद हो चुकी पॉलिसी फिर से शुरू करवाएंगे, उन्हें कुल देय प्रीमियम पर लगने वाली लेट फीस में 1500 से 2500 रुपए तक की छूट दी जाएगी। एक लाख रुपए की प्रीमियम राशि पर 20 पर्सेंट, यानी 1500 रुपए, एक से तीन लाख तक के प्रीमियम पर 25 फीसदी और तीन लाख से अधिक के प्रीमियम पर 30 फीसदी की छूट दी जाएगी।
जानकारों का मानना है कि पुरानी पॉलिसी को फिर से शुरू करना ग्राहक के फायदे में रहता है। पॉलिसी के रिवाइवल से उनका बीमा कवर फिर से सुनिश्चित हो जाता है और उन्हें अलग से पॉलिसी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और मल्टीपल रिस्क पॉलिसी जैसे अधिक जोखिम वाले इंश्योरेंस प्लान की लेट फीस पर यह छूट नहीं मिल पाएगी।