सारी दुनिया। हरियाणा में होने वाली सेना की खुली भर्ती कोरोना संक्रमण के चलते आगे सरका दी गई है। भर्ती कार्यायल चरखी दादरी से मिली जानकारी के अनुसार दो दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 तक होने वाली सेना की खुली भर्ती अब एक मार्च से 12 मार्च 2021 तक रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में होगी।
सेना अधिकारियों का कहना है कि इच्छुक प्रार्थियों के भर्ती प्रवेश-पत्र ईमेल द्वारा जारी किए जाएंगे।
उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 10 वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के मूल प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र भी साथ लाने होंगे।
एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र और खिलाड़ी, प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा जारी प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। खेल का प्रमाण पत्र वही मान्य होगा, जो रैली की तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर मिला हो। इसके अलावा सैनिक/ भूतपूर्व सैनिक / विधवाओं के पुत्र भी उनके साथ संबंध के मूल प्रमाण पत्र लेकर आएं।
ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार आठवीं अथवा नौवीं कक्षा का स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी साथ में लाएं, जिस पर बीईओ/डीईओ के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं। अभ्यार्थी पासपोर्स आकार के अच्छी गुणवता वाले 20 रंगीन फोटो साथ लाएं। फोटो सफेद बैक-राउंड में हो एवं तीन महीने से पुराना न हो।
21 साल से कम आयु के अभ्यार्थी को अविवाहित होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिस पर खुद के, माता-पिता या अभिभावक के और सरपंच के हस्ताक्षर होने चाहिएं। सभी उम्मीदवार अपना एफिडेविट नोटिफिकेशन में दिए सैंपल के अनुसार बनवाकर लाएं। रैली में प्रवेश के समय उम्मीदवार के दांत व कान साफ हों, बाल कटे हों तथा शरीर साफ-सुथरा हो, ताकि पहचान एवं डॉक्टरी जांच में असुविधा न हो।
उम्मीदवार मूल प्रमाण पत्रों के साथ ही भर्ती में आएं। किसी प्रकार का फर्जी दस्तावेज मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिनके पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति नहीं होगी उनकी भर्ती रैली रद्द कर दी जाएगी।