बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के खिलाफ किए गए ट्वीट पर भठिंडा की करीब 85 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला, महिंदर कौर ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस बुजुर्ग किसान महिला के बारे में परिहास करते हुए कंगना ने ट्वीटर पर काफी अपमानजनक टिप्पणी लिखी थी कि वे पैसे लेकर धरने में आई हैं। इसी बात पर भड़कते हुए महिंदर कौर ने कंगना को कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि वह 13 एकड़ जमीन की मालकिन हैं और उसके खेत में अभी भी एक दर्जन मजदूर काम करते हैं। उन्होंने कंगना को खेत में मजदूरी करने का ऑफर देते हुए कहा कि उसे किसानों का अपमान करने के लिए सजा मिलनी चाहिए।
महिंदर कौर ने कहा है कि वह किसानों के जायज हकों के लिए पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रही हैं और आगे भी इसी तरह करती रहेंगी। 100 रुपए लेने वाली बात लिखकर कंगना ने किसानों का अपमान किया है, जिसकी सज़ा उसे मिलनी चाहिए। बुज़ुर्ग महिला महेंद्र कौर और उसके पति ने कहा कि वह इस तरीके से किसी का भी अपमान करने वाली कौन होती है! उसने ऐसा क्या देखा है कि 100 रुपए वाली बात लिखकर एक सम्मानित किसान का अपमान करने की हिम्मत की। इसके लिए हम केंद्र सरकार के साथ-साथ कंगना का भी विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि कंगना चाहे, तो वे उसे मज़दूरी पर रख सकते हैं।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कंगना रनौत ने ट्वीट करके बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर सांझा की थी और दावा किया था कि वे प्रदर्शनों में जाने के लिए 100 रुपए लेती हैं। हालांकि कंगना ने बाद में अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। परंतु इसके बाद से ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर कंगना का सख़्त विरोध किया जा रहा है।