अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन की पेनसिल्वेनिया में हुई जीत को पलटने से संबंधित रिपब्लिकन पार्टी की कानूनी चुनौती को वहां के सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। वाशिंगटन स्थित कोर्ट ने 8 दिसम्बर को बिना कोई टिप्पणी किए पेनसिल्वेनिया में चुनावी प्रक्रिया की मान्यता के बारे में सवाल उठाने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। पेनसिल्वेनिया के गवर्नर टॉम वुल्फ पहले ही बिडेन की जीत को मान्यता दे चुके हैं।
आपको बता दें कि जो बिडेन 306 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं। इसलिए यदि पेनसिल्वेनिया के नतीजों पर संदेह किया जाता है तो भी बिडेन के पास राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 270 से ज्यादा इलेक्टोरल वोट हैं।