Sunny N Kaushik
सप्तक रंगमंडल और पठानिया वर्ल्ड कैंपस द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से हर रविवार होने वाले संडे थियेटर में 14 मार्च को नाटक ‘द मैरिज प्रोपोजल’ का मंचन किया जाएगा। सप्तक के सचिव अविनाश सैनी ने बताया कि दुनिया के मशहूर नाटककार एंटोन चेखव द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशक लोकेश मोहन खट्टर ने किया है। रंग प्रयास नाट्य मंच, हिसार की इस प्रस्तुति में सुमित, लोकेश और काम्या ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले रविवार को बृज नाट्य मंडली की ओर से बृज भारद्वाज द्वारा निर्देशित नाटक “कहानी रंगकर्मी की” का मंचन किया गया था, जिसके लेखक हिसार के मनीष जोशी ‘बिस्मिल’ थे। नाटक में एक नाट्य कलाकार के जीवन की व्यथा को बड़े ही बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया था। सभागार में उपस्थित हर कलाकार को ऐसा लग रहा था, मानो उसी के जीवन की व्यथा को मंच पर दिखाया जा रहा हो।नाटक में दिखाया गया कि रंगकर्म करके परिवार को चलाना आज भी बहुत मुश्किल है। रंगकर्मी के पारिवारिक मापदंड, उसके मां-बाप की अपेक्षाएं, उसके बहन-भाइयों के सपने, सब उसके रंगकर्म के आड़े आते हैं। नाटक में एक पात्र का यह कहना किसी रंगकर्मी की जिंदगी की वास्तविक सच्चाई को उजागर करने के लिए काफी है कि “नाटक मेरे लिए सांस लेने के समान है। मैं नाटक करता हूं तो जीता हूं, नहीं करूंगा तो मर जाऊंगा”। नाटक का निर्देशन बहुत ही मंजा हुआ था। पात्रों में बृज ने मुख्य भूमिका निभाई। उनके अलावा मनोज भारद्वाज, शत्रुधन, मोनिका, प्रीति और नवीन ने भी कमाल का अभिनय किया।
सप्तक के अध्यक्ष विश्वदीपक त्रिखा ने बताया कि 14 मार्च को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रोहतक के संरक्षक डॉ. एसएल वर्मा मुख्य अतिथि और रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान हेमंत बक्शी विशिष्ट अतिथि के रूप में नाट्य संध्या की शोभा बढ़ाएंगे। नाट्य संध्या का आयोजन स्थानीय आईएमए हाल में शाम 6.30 बजे किया जाएगा। प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क रहेगा।