Sunny N Kaushik
रविवार, 21 मार्च को खरखौदा के टीकाराम स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में प्रयास संगठन द्वारा दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। शहर के डॉक्टर्स और फार्मासिस्टों के बीच हुए इस रोमांचक मैच में आशा के विपरीत डॉक्टर्स की टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए डॉक्टर्स टीम ने 143 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसे हासिल करने में फार्मासिस्ट नाकाम रहे। कैमिस्टों की पूरी टीम 42 रन पर सिमट गई।
इससे पूर्व प्रयास संगठन के अध्यक्ष नवीन दहिया ने PHYSICAL ACTIVITY MOTIVATIONAL PROGRAM के तहत करवाए गए इस मैच का टॉस कराया। डॉक्टर्स की टीम के कप्तान नितिन फलस्वाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डॉक्टर्स टीम की शुरुआत काफी ढीली रही। केमिस्ट संदीप कोहाड़ व संदीप दहिया की घातक गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज असहाय नजर आ रही डॉक्टर्स टीम के शीर्ष और मध्यम क्रम के बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट होते गए। इस जोड़ी की बदौलत डॉक्टर्स टीम के शुरुआती 8 विकेट केवल 34 रन पर गिर गए। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज डॉक्टर दुष्यंत ने पारी को संभाला और 45 गेंदों में नाबाद 74 रन की धुआंधार पारी खेली। इसके चलते डॉक्टर्स टीम ने पूरे 20 ओवर खेलते हुए 143 रन बनाए। डॉक्टर दुष्यंत नाबाद रहे।
इसके बाद प्रवीण सैनी की कप्तानी में बल्लेबाज़ी करने उतरी फार्मासिस्ट टीम की शुरुआत भी अच्छी नही रही। डॉक्टर नितिन फलस्वाल और विशाल की जोड़ी के सामने केमिस्ट टीम के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसाते नजर आए। डॉक्टर फलस्वाल ने अपने 5 ओवर में केवल 4 रन देकर 4 विकेट झटके। 143 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए केमिस्ट की टीम मात्र 42 रनों पर सिमट गई। प्रयास संस्था के अध्यक्ष नवीन दहिया ने दोनों टीमो को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी डॉक्टर दुष्यंत (74 रन, 45 गेंद) को मिली। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल दहिया, नवीन दहिया, डॉक्टर सतबीर, डॉक्टर राजबीर सैनी, डॉक्टर नितिन फलस्वाल, प्रवीण सैनी, भारत भूषण, कंवल दुआ, सुनील दहिया आदि उपस्थित रहे। मैच का SARI DUNIA यूट्यूब चैनल पर Live Telicast किया गया। पत्रकार सन्नी कौशिक की अगुवाई में सुनील अत्री, गोविंद और अंकित ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस लिंक पर जा कर आप इस मैच को देख भी सकते है