– स्टार शटलर पीवी सिंधु अंतिम 8 में पहुंचीं
– अतनु दास भी पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
– मुक्केबाज सतीश कुमार भी पदक की दौड़ में
– मैरी कॉम का दूसरे ओलंपिक पदक का सपना टूटा, कड़े मुकाबले में हारीं
सारी दुनिया, 29 जुलाई | भारत के लिए Tokyo Olympics का छठा दिन काफी उत्साहवर्धक रहा है। आज भारत को हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी और बॉक्सिंग में जीत मिली। पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए Foto Olympics की चैम्पियन अर्जेंटीना को 3-1 से हरा दिया। तीरंदाज अतनु दास व्यक्तिगत पुरुष स्पर्धा के अंतिम 8 में पहुंच गए। स्टार शटलर पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके अलावा, बॉक्सिंग रिंग से खुशी की खबर आई है। लावलीना और पूजा के बाद बॉक्सर सतीश कुमार भी अंतिम-8 में पहुंच गए हैं।
हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन को हराया
रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर भारतीय टीम Tokyo Olympic की पुरुष हॉकी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार हॉकी खेलते हुए अंतिम तीन मिनट में 2 गोल किए और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस मैच में युवा खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया। मैच का पहला गोल भारत के वरुण कुमार ने 43वें मिनट में किया। इसके बाद अर्जेंटीना के माइको केसेला ने 48 वें मिनट में बराबरी का गोल दागकर मैच को रोमांचक बना दिया। परन्तु आखिरी क्षणों में भारत के विवेक सागर ने 58वें और हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में गोल करके स्कोर 3-1 कर दिया और भारत की झोली में जीत डाल दी।
इस जीत के साथ भारत पूल ए में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत को अपना आखिरी पूल मुकाबला 30 जुलाई को मेजबान जापान के खिलाफ खेलना है।
सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। आज सुबह खेले गए रांउड-16 के मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराया। बैडमिंटन में भारत की एकमात्र बची उम्मीद सिंधु ने महज 41 मिनट में यह मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही दुनिया की सातवें नम्बर की खिलाड़ी सिंधु ने मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-1 कर लिया है। दुनिया की 12वें नम्बर की मिया ब्लिचफेल्ट सिंघु के खिलाफ एकमात्र जीत थाईलैंड ओपन में हासिल कर पाई थी, जबकि सिंधु उसे 4 बार हर चुकी है।
अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु शुक्रवार को विश्व की पांचवें नम्बर की खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी। सिंधु अगर यह मुकाबला जीत जाती हैं, तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएंगी और भारत का मेडल पक्का हो जाएगा। बता दें कि अभी तक सिंधु और यामागुची के बीच 18 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से सिंधु ने 11 में जीत हासिल की है। यामागुची सिर्फ 7 में ही जीत सकी है। दोनों के बीच पिछला मुकाबला आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दौरान हुआ था, जिसमें सिंधु ने यामागुची को शिकस्त दी थी।
तीरदांज अतनु पहुंचे अंतिम 8 में
भारतीय तीरंदाज अतनु दास Tokyo Olympic में मेडल जीतने के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने व्यक्तिगत पुरुष वर्ग के अंतिम 8 में जगह बना ली है। अतनु ने अंतिम 16 के मुकाबले में कोरिया के दिग्गज तीरंदाज जिन्येक ओह को मात दी। उन्होंने यह मैच 6-5 से जीता। शूटआउट तक खिंचे इस मुकाबले में लंदन ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जिन्येक ओह ने 9 अंक बनाए, लेकिन अतनु ने 10 का स्कोर करके जीत हासिल कर ली।
अतनु दास और जिन्येक के बीच दूसरा और तीसरा सेट बराबर रहा। दोनों ने दूसरे और तीसरे सेट में 27 का स्कोर किया। अतनु ने दूसरे सेट में 9, 9, 9 पर निशाना लगाया, जबकि जिन्येक का निशाना 9, 10 और 8 पर लगा। तीसरे सेट में अतनु का निशाना 9, 9 और 9 पर लगा और जिन्येक ने 8, 10 और 9 पर निशाना लगाया।
राउंड 32 में भी रहा रोचक मुकाबला
इससे पहले, अतनु ने चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हराकर अंतिम-32 का मुकाबला जीता। उन्होंने पहला, तीसरा और पांचवां सेट जीता, जबकि देंग यू चेंग ने दूसरे और चौथे सेट में जीत हासिल की। प्रत्येक सेट जीतने पर विजेता को 2 अंक मिले।
यह मुकाबला भी काफी रोचक रहा। पांचवें सेट से पहले दोनों तीरंदाज चार-चार अंकों की बराबरी पर थे। आखिरी तीर चलाने से पहले भी दोनों बराबर थे। आखिरी तीर पर देंग यू चेंग ने सात पर निशाना लगाया, जबकि अतनु ने 9 पर निशाना लगाकर मैच जीत लिया।
सतीश कुमार 4-1 से जीते
बॉक्सिंग में 91 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-16 के मुकाबले में भारत के सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डो ब्राउन को मात दे दी है। उन्होंने 4-1 से यह मुकाबला जीतकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया है। इस तरह वे मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं। आज के मुकाबले में सतीश ने पहला राउंड 5-0 से और दूसरा व तीसरा राउंड 4-1 से जीता।
मैरी कॉम का ओलंपिक का सफर खत्म
स्टार मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम (Mary Kom) का टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics 2020) का सफर खत्म हो गया। वे अंतिम-16 के मुकाबले में हारकर महिलाओं की 51 किग्रा कैटेगरी में बाहर हो गई हैं। कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया ने उन्हें कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। इसके साथ ही मैरी कॉम ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से चूक गईं और भारत के पदक की एक बड़ी उम्मीद समाप्त हो गई। बता दें कि 38 साल की मैरी कॉम छह बार की वर्ल्ड चैंपियन रही हैं और भारत की सबसे बड़ी महिला मुक्केबाज हैं। वे ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज हैं। यह उनका आखिरी ओलिंपिक था।
पहले राउंड में दोनों मुक्केबाज बराबरी की दिखीं और कुछ पंच लैंड करने में सफल रहीं, लेकिन फैसला इनग्रिट के पक्ष में गया है। पांच में से चार जजों ने उन्हें 10-10 और मैरी को 9-9 पॉइंट्स दिए। सिर्फ एक जज ने मैरीकॉम को मजबूत माना। दूसरे राउंड में मैरी ने जबरदस्त वापसी की और कुछ मजबूत पंच जमाते हुए विरोधी मुक्केबाज को बैकफुट पर धकेल दिया। यह राउंड मैरी कॉम के पक्ष में गया लेकिन यह भी बंटा हुआ डिसीजन था। इसमें 3 जजों ने मैरी के पक्ष में और दो ने इनग्रिट वेलेंसिया के पक्ष में फैसला सुनाया। तीसरे राउंड में भी मैरी कॉम ने कुछ अच्छे पंच लगाए लेकिन पहले राउंड में पिछड़ने के कारण वे मुकाबला हार गईं। हालांकि अंपायरों के फैसले पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं, क्योंकि पहले राउंड में मैरी कॉम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि यह दो ओलंपिक पदक विजेताओं के बीच बेहद रोचक और मुश्किल मुकाबला था। इनग्रिट वेलेंसिया ने जहां रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था, वहीं मैरी कॉम ने लंदन ओलिंपिक में कांस्य हासिल किया था। मैरी कॉम और इनग्रिट के बीच पिछला मुकाबला 2019 की विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हुई थी। तब दोनों मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ी थीं और 6 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने एकतरफा अंदाज में इनग्रिट को 5-0 से हराया था।