रोहतक। कला एवं संस्कृति कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित 7 दिवसीय नाटक कार्यशाला स्थानीय पथ सोसायटी के कैंपस में शुक्रवार को शुरू हो गई। वरिष्ठ कलाकार एवं भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कपिल सहगल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया। युवा मोर्चा की कार्यसमिति के सदस्य पंडित वरदान वशिष्ठ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला निदेशक एवं जाने-माने रंगकर्मी विश्वदीपक त्रिखा के अनुसार, कार्यशाला के दौरान बाल एवं युवा रंगकर्मियों को विभिन्न नाट्य तकनीकों से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में समन्वयक के रूप में रंगकर्मी सुजाता रोहिल्ला बच्चों को नाटक की बारीकियों से अवगत करवाएंगी।। इसके अलावा, समय-समय पर रंगकर्म से जुड़े अन्य विशेषज्ञों को भी कार्यशाला में आमंत्रित किया जाएगा।
त्रिखा ने बताया कि कला एवं संस्कृति कार्य विभाग, हरियाणा भावी पीढ़ी में कलात्मक अभिरुचि जागृत करने और उनकी प्रतिभा को निखारने-तराशने के लिए निरंतर इस तरह के आयोजन करता रहता है। इसी कड़ी में यह कार्यशाला लगाई गई है, जिसमें 40 बच्चे ने भाग लिया। इनमें से अधिकतर बच्चों के लिए यह पहला अवसर था जब उनको ऐसी किसी सरकारी योजना का लाभ मिल रहा था क्योंकि वे सभी निम्न समाजिके स्तर के परिवेश से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में अभिनय के विभिन्न पक्षों, जैसे इम्प्रोवाइजेशन, कॉर्डिनेशन, इमेजिनेशन, ऑब्जरवेशन आदि से जुड़ी एक्सरसाइज करवाते हुए इनकी बारीकियों को भी समझाया जाएगा।
मुख्य अतिथि कपिल सहगल ने कहा की कलाकार कभी भी हारता नहीं है, वह समाज को नई दिशा व ऊर्जा देने का काम करता है। खासकर के बच्चों के सीखने की क्षमता ज्यादा होती है। सहगल ने कार्यशाला में आए सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और इस कार्यशाला के सूत्रधार त्रिखा को बधाई दी जिनके कारण बच्चे इस कार्यशाला में नाटक की बारीकियों सीखेंगे। त्रिखा ने इस तरह के कार्यक्रम सारे हरियाणा में कराए जाने के लिए सांस्कृतिक कार्य विभाग का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार, जगदीप जुगनू, शक्ति सरोवर त्रिखा, अविनाश सैनी, तरुण पुष्प त्रिखा, सिद्धार्थ भारद्वाज, ललित, राहुल, वंशिका, तुषार व दीपक सहित अनेक रंगकर्मी उपस्थित रहे।