हरियाणा में परिवार समृद्धि योजना के तहत पंजीकृत कुल 12.50 लाख परिवारों में से 6.29 लाख परिवारों के बैंक खातों में 4000 रुपए की वित्तीय सहायता जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 31 मार्च को बताया कि शेष पात्र परिवारों को भी अगले कुछ दिनों में वित्तीय सहायता मुहैया करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 3.50 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में भी 1000 रुपए प्रति सप्ताह की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की गई है। यह राशि लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक सोमवार को इन लाभार्थियों को हस्तांतरित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे गरीब परिवार हैं जो बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना या निर्माण श्रमिकों की श्रेणियों के तहत कवर नहीं होते। अब ऐसे परिवारों को भी प्रति सप्ताह 1000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे लोग इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं, जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि या 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय है, लेकिन उन्हें किसी अन्य श्रेणी के तहत कोई वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे परिवारों के सत्यापन के लिए एसएमएस आधारित एक अनूठी प्रणाली विकसित की गई है।