कोरोना से बचाव की दिशा में हरियाणा के झज्जर जिले में पॉलिटेक्निक के छात्रों ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। इन छात्रों ने काफी कम लागत में एक ऐसा सेनेटाइजर चैम्बर बनाया है, जिसमें से गुजरने वाला व्यक्ति पूरी तरह सेनेटाईज हो जाएगा। अभी शुरूआत में छात्रों ने पांच सेनेटाइजर चैम्बर बनाए हैं, जिनमें से 4 को जिला पुलिस मुख्यालय, उपयुक्त कार्यालय, सामान्य अस्पताल व नगर पालिका कार्यालय में लगा दिया गया है।
इस मुश्किल समय में जनहित का ऐसा बेहतरीन काम करने के लिए पुलिस विभाग सहित अधिकारियों ने सेनेटाइजर चैम्बर बनाने वाले छात्रों की पीठ थपथपाई है। कालेज प्रबंधन और अधिकारियों का विश्वास है कि छात्रों की यह पहल कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बचाव में काफी कारगर साबित होगी।
झज्जर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रबंधन का कहना है कि एक सेनेटाइजर चैम्बर को बनाने में चौदह हजार रूपए की लागत आई है। प्रबन्धन से जुड़े दिगपाल सिंह के अनुसार अभी पांच चैम्बर ही बनाए गए हैं, लेकिन यदि मांग आती है तो और चैम्बर भी बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सेनेटाइजर चैम्बर से गुजरने वाला हर व्यक्ति पूरी तरह से सेनेटाईज होगा।