सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशी की बात है कि हरियाणा में भारतीय सेना ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती करने का फैसला किया है। सेना भर्ती कार्यालय, चरखी दादरी से प्राप्त सूचना के अनुसार, चरखी दादरी, रेवाड़ी, भिवानी और महेन्द्रगढ़ जिलों के लिए होने वाली एक से 14 जुलाई तक राव तुलाराम स्टेडियम, रेवाड़ी में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। भर्ती के लिए 2 मई से इंडियन आर्मी की वेबसाइट Join Indian Army पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भर्ती में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार (8वीं, 10वीं या 10+2 पास) रिक्त पदों के संबंध में अपनी योग्यता के अनुसार 15 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
भर्ती रैली की महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं –
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि – 02 मई 2020 से 15 जून 2020 तक
- प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 16 जून 2020 से 30 जून 2020 तक
- रैली भर्ती का आयोजन – 01 जुलाई 2020 से 14 जुलाई 2020 तक
पदों का विवरण और योग्यता:
- जवान –
आर्मी भर्ती कार्यालय की ओर से जारी भर्ती नोटिस के अनुसार, जवान (सिपाही) या सैनिक की भर्ती के लिए उम्मीदवार को कम से कम 45 फसदी अंकों के साथ, यानी सी-2 ग्रेड से 10वीं पास होना जरूरी है। सिपाही के लिए आवेदक की आयु साढ़े 17 साल से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं लंबाई 170cm और वजन 50 किलोग्राम होना चाहिए। इसके अलावा सीना 77 सेमी और 5 सेमी फुलाव। - जवान क्लर्क –
जवान क्लर्क के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 पास होना अनिवार्य है। क्लर्क के लिए आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल तक है। इस पद के लिए आवेदक की लंबाई 162 सेमी, वजन 50 किग्रा और सीना 77 सेमी होना जरूरी है। - जवान ट्रेड्समैन –
आर्मी के जवान ट्रेड्समैन के लिए आवेदक का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष है। लंबाई 170 और वजन 50 किलो तथा सीना 77 सेमी 5 सेमी फुलाव के साथ।। - जवान ट्रेड्समैन (सफाइकर्मी)-
इस के लिए उम्मीदवार का कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है। उम्र सीमा, लंबाई औैर वजन ऊपर दिए गए ट्रेड्समैन के अनुसार होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया –
पंजीकृत उम्मीदवारों के डॉकुमेंट की वेरीफिकेशन के बाद आवेदक की शारीरिक नाप-तोल की जाएगी। इसके बाद फिजिकल फिटेनस टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें 1.6 किमी की दौड़ 5 मिनट 31 सेकंड में पूरी करनी होगी। इसके बाद 10 बीम और 9 फुट का गड्ढा कूदना होगा।
शारीरिक दक्षता के बाद सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और मेडिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां 👉🏻 क्लिक करें
आर्मी रैली भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन यहां देखें 👉🏻 क्लिक करें