हरियाणा के कई इलाकों में आज, 18 जून को सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र रोहतक से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व बताया जा रहा है, वहीं रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई है। न्यूज एंजेसी एएनआई ने भूकंप के झटके लगने की सूचना दी है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इस 29 मई को हरियाणा, दिल्ली और पंजाब के कई इलाकों में आए भूकंप की तीव्रता तो 4.6 थी, जिससे कई सेकंड तक धरती बुरी तरह हिलती रही। उसका केंद्र भी रोहतक के करीब इस्माइला और खरावर के बीच रहा था। इसके बाद आए भूकंप का केंद्र भी एनसीआर में ही था। मतलब यह है कि रोहतक और आसपास के इलाके भूकंप के गंभीर खतरे की जद में है। देशभर की बात करें, तो पिछले एक सप्ताह में ही भारत में कम तीव्रता के 25 भूकंप आ चुके हैं।
कितना है एनसीआर में भूकंप का खतरा?
भू-वैज्ञानिकों ने भूकंप के खतरे को देखते हुए देश के हिस्सों को सीस्मिक जोन में बांटा है। सबसे कम खतरा जोन 2 में है और सबसे ज्यादा खतरा जोन 5 में है। दिल्ली, रोहतक और इनके आसपास का इलाका जोन 4 में है, यहां रिक्टर पैमाने पर 6 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप भारी तबाही मचा सकता है।
जोन 4 में दिल्ली के अलावा मुंबई, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी गुजरात, उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाके और बिहार-नेपाल सीमा के इलाके शामिल हैं। यहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है।
भूकंप आए तो क्या करें हम?
भूकंप के दौरान मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें।भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो, तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है।
भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। इसके अलावा घर में बिजली के सारे स्विच ऑफ कर दें। अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।