कच्चे तेल की कीमतों के स्थिर होने के बावजूद देश में पैट्रोल-डीजल के दाम दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। तेल कंपनियों ने शुक्रवार, 19 जून को लगातार तेहरवें दिन तेल की दरों में बढ़ोतरी की है। पैट्रोल-डीजल की इस कदर बढ़ती कीमतों के कारण कोरोना संकट से त्रस्त आम आदमी की परेशानियों में भी इजाफा हो रहा है।
आपको बता दें कि देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL, IOC ने 19 जून को पेट्रोल की कीमत 56 पैसे और डीजल की कीमत 63 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ा दी। इस तरह, पिछले 13 दिनों में पेट्रोल 7.09 रुपए और डीजल 7.67 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78.37 रुपए और डीजल के दाम 77.06 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है। गौरतलब है कि तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह छह बजे तेल के दामों में बदलाव करती हैं।