सारी दुनिया। हरियाणा सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती पर होने वाली सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने कार्यक्रमों के संबंध में 9 अप्रैल को जारी अपने आदेशों को वापस ले लिया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि ये कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्थगित किए गए हैं।
बता दें कि 14 अप्रैल को हरियाणा में अंबेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था। इन कार्यक्रमों में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को शामिल होना था। सरकार की तरफ से बाकायदा आदेश जारी करके अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग मंत्रियों, विधायकों व नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी। अब इन आदेशों को वापस ले लिया गया है।
यह भी कहा जा रहा है कि अभी इन कार्यक्रमों को फाइनल नहीं किया गया था, लेकिन अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने आनन-फानन में इन कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी थी। मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि इन कार्यक्रमों की वजह से कहीं कोरोना फैले। इसके अलावा प्रदेश में तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन भी चरम पर है। इसके चलते जगह जगह पर भाजपा-जजपा नेताओं का विरोध हो रहा है और टकराव की स्थिति बन रही है। पिछले दिनों संसद अरविंद शर्मा के पिता की तेहरवीं के अवसर रोहतक आए मुख्यमंत्री को किसानों का काफी विरोध झेलना पड़ा था। इसके बाद उन्हें पूर्व विधायक किताब सिंह मालिक की रस्म पगड़ी के अवसर पर सोनीपत के आंवली जाने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा अब अपने स्तर पर अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम आयोजित करेगी। किसानों ने इन कार्यक्रमों का विरोध न करने का ऐलान किया है, ताकि किसान और दलित जातियों की एकता पर नकारात्मक असर पड़ने से आंदोलन प्रभावित न हो।