कोरोना महामारी ने बॉलीवुड में एन्ट्री कर ली है और सुपरस्टार बिग बी, यानी अमिताभ बच्चन तथा उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन इसकी चपेट में आ गए हैं। राहत की बात यह है कि जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनके अलावा अनुपम खेर के परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
10 जुलाई की शाम को अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने वहीं से ट्वीट करके कोविड-19 रिपोर्ट के पॉजिटिव आने की बात कही। हालांकि नानावटी अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उनके परिजनों के भी कोरोना सैंपल लिए गए। इसमें अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, लेकिन जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब बताया जा रहा है कि जया बच्चन का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट होगा। अमिताभ ने अपने स्टाफ और पिछले दस दिनों में उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को भी कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी।
अमिताभ और अभिषेक बच्चन के संक्रमण की जानकारी मिलने के साथ ही अनुपम खेर के घर पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी। अगले ही दिन, ग्यारह जुलाई को अनुपम खेर की मां और भाई समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अनुपम खेर ने ट्वीटर के माध्यम से इसकी पुष्टि की है।
ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट करके अनुपम खेर ने कहा है कि मेरी दुलारी मां की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। उन्हें भूख नहीं लग रही थी और वे दिनभर सोती रहती थीं। डॉक्टर की सलाह पर ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला। इसके बाद सीटी स्कैन और फिर कोविड टेस्ट करवाया तो वे पॉटिजिव पाई गई हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार, इसके बाद अनुपम और उनके भाई राजू ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया। रिपोर्ट में अनुपम निगेटिव पाए गए जबकि उनके भाई को माइल्ड कोरोना संक्रमित पाया गया। बाद में जब राजू की फैमिली का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, तो इसमें अनुपम की भाभी (राजू की पत्नी) और भतीजी माइल्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि भतीजा निगेटिव निकला।
अनुपम खेर की मां को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस बारे में बीएमसी को भी सूचना दे दी गई है ताकि उनके घर को सैनिटाइज किया जा सके। अनुपम ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे अपने माता-पिता का ख्याल रखें। उन्होंने लोगों के लिए दिन-रात काम कर रहे डॉक्टर्स की भी तारीफ की है।