प्रदेश की मंडियों में आने किसान-मजदूरों को 10 रुपए में भोजन उपलब्ध करवाने की सरकार की योजना धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। लगभग चार माह पहले शुरू हुई इस योजना के तहत 26 अक्टूबर को आदमपुर अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार जिले की दूसरी ‘अटल किसान-मजदूर कैंटीन’ का उद्घाटन किया। इससे पूर्व हांसी में ऐसी कैंटीन खोली गई थी।
बता दें कि करीब 4 माह पहले सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया था। शुरू में यह योजना रोहतक, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, टोहाना, सिरसा और घरौंडा सहित 6 मंडियों में चलाई गई थी। इसके बाद से लगातार दूसरे शहरों में इसका विस्तार किया जा रहा है।
‘अटल किसान-मजदूर कैंटीन’ में अनाज, सब्जी, फल आदि की खरीद-फरोख्त के लिए मंडी में आने वाले किसानों और मजदूरों को सस्ते दामों पर भोजन मिलता है। खाना बनाने और कैंटीन चलाने की जिम्मेदारी हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दी जा रही है।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत 10 रुपए में भरपेट खाना दिया जाता है। खाने में रोटी-चावल-दाल व सब्जी शामिल रहती है। हालांकि, इस थाली की कीमत 25 रुपए रखी है और स्वयं सहायता समूहों को 25 रूपए प्रति थाली के हिसाब से ही अदायगी की जाती है। लेकिन कैंटीन में आने वालों से केवल 10 रुपए ही लिए जाते हैं। शेष 15 रुपए सरकार द्वारा दिए जाते हैं।