केन्द्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कैंटीनों में विदेशी उत्पादों की बिक्री पर पाबंदी लगाने के अपने फैसले को पलट दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 13 मई को ऐलान किया था कि घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 1 जून से देशभर में फैली सीएपीएफ की 1700 से ज्यादा कैंटीनों पर केवल स्वदेशी उत्पाद ही बेचे जाएंगे। तब सरकार ने 70 विदेशी कंपनियों के 1026 उत्पादों को बेचने पर रोक लगा दी थी। परन्तु अब अपने पुराने आदेश को वापिस लेते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्रीय पुलिस कल्याण बोर्ड से कहा है कि पिछले दिनों 1026 उत्पादों को बेचने पर रोक का जो आदेश जारी किया गया था, उसे लंबित रखा जाए। सरकार ने कहा है कि जल्द ही नई लिस्ट जारी की जाएगी, फिलहाल जैसा पहले था वैसा ही रहेगा।