सारी दुनिया। नवभारत बॉयज पीजी की तरफ से 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड व किसान आदोंलन के शहीदों की याद मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान शिविर मे 58 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में 131 बार के रक्तदाता सुंदर जेटली ने रक्तदाताओं को मोटीवेट किया। समाजसेवी अजय हुड्डा ने रक्तदाताओं के लिए गन्ने के जूस की व्यवस्था की।
आयोजन कमेटी के सदस्य रवि सिवाच ने अमृतसर के जलियांवाला बाग हत्याकांड और किसान आंदोलन के शहीदों को पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे रक्तदाता मुन्नी गोदारा और अभिनेत्री अंजवि हुड्डा ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर मे युवाओं की भागीदारी काफी उत्साहवर्धन रही।
इस अवसर पर रक्तकोष प्रभारी डॉ. गजेंद्र और जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव देवेंद्र चहल, पार्षद अंकित ओल्यान, हम और आप सोशल वेल्फेयर सोसाइटी की तरफ से मोहित खोखर और विकास मिश्रा, समाजसेवी अजय धनखड़ व चंचल नांदल, पी टी आई विजय जाखड़, कृष्ण हुड्डा, धम्मल फौजी, सुखविंदर चिड़ी और नवभारत पी जी कमेटी की तरफ से सचिन जाखड़, परीक्षित यादव, अरविंद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।