शिक्षा विभाग के लगातार विरोधाभासी फैसलों के बीच अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में स्कूल खोलने से सम्बन्धित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के स्कूलों को 15 अगस्त 2020 के बाद चरणबद्ध तरीके से खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत, स्कूलों में प्राइमरी कक्षाएं 31 अगस्त तक स्थगित रहेंगी और सितंबर में स्थिति के मूल्यांकन के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। इससे पूर्व स्कूल संचालकों, अभिभावकों, छात्रों और अध्यापकों के बीच स्कूलों के खुलने को लेकर काफी संशय बना हुआ था, क्योकि बढ़ते संक्रमण के बावजूद अधिकारी स्कूल खोलने को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे थे। अब मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश के बाद हरियाणा स्कूल रिओपेनिंग 2020 की स्थिति साफ हो गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि मंत्रालय के विद्यालयी शिक्षा सचिव, विभिन्न राज्यों के विद्यालय शिक्षा सचिवों, केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय के आयुक्तों के बीच 8 जून 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में ज्यादातर राज्यों का पक्ष था कि स्कूलों को अगले दो माह तक बंद रखा जाए और ऑनलाइन शिक्षा के जरिए छात्रों की पढ़ाई जारी रखी जाए। इस मीटिंग में तय किया गया कि स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर 15 जुलाई के बाद ही किसी तरह की चर्चा की जानी चाहिए। इसके बाद ही हरियाणा में स्कूलों को खोलने को लेकर मुख्यमंत्री ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दूसरी तरफ, केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने देशभर के स्कूलों को बंद रखने से हो रहे पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए सीबीएसई स्कूलों में सिलेबस और पढ़ाई के घंटों को कम करने बाबत भी सुझाव मांगे हैं। मंत्री ने देश के सभी अध्यापकों और शिक्षाविदों से अपील की है कि वे अगले शैक्षणिक सत्र, यानी 2020-21 के दौरान सिलेबस और पढ़ाई के घंटों को कम करने को लेकर अपने सुझाव दें।
यह भी महत्वपूर्ण कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के केंद्रों पर 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाएं और पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 जुलाई तक किया जाना है।