हरियाणा सरकार ने प्रदेश में एक साल के लिए कर्मचारियों की नई भर्ती पर रोक लगा दी है। इसके अलावा, राज्य के सरकारी कर्मचारियों की एलटीसी की सुविधा भी बंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने 27 अप्रैल को यह ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना संकट के कारण सरकार खर्चों में कटौती कर रही है। इसी के चलते एक साल तक कर्मचारियों की नई भर्ती न करने और राज्य के कर्मियों को मिलने वाली एलटीसी की सुविधा बन्द करने का फैसला किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोराेना से निपटने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और इसके लिए सभी तरह के कदम उठा रही है। उन्होंने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगाने संबंधी पूर्व में लिए गए अपने फैसले पर भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर बस एक साल के लिए ही रोक लगाई गई है। कोराेना संकट के कारण पैदा हुए हालात से निपटने के लिए इस तरह के कदम उठाया जरूरी हो गया है।