कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। पार्टी ने 224 सीटों की विधानसभा में 136 सीटों के साथ जबरदस्त जीत हासिल की है। इसी के साथ भाजपा को 65 के आंकड़े पर रोक दिया। डीके शिवकुमार और Siddaramaiah के नेतृत्व में इस बार पार्टी को 43 फीसदी वोट मिले जो पिछली बार से 5 प्रतिशत अधिक हैं।
दोपहर 2:30 बजे Rahul Gandhi दिल्ली में media के सामने कहा, ”हमने नफरत से लड़ाई नहीं लड़ी। कर्नाटक ने दिखा दिया कि देश को मोहब्बत पसंद है।”
शाम सवा सात बजे बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बीजेपी हमें ताना मारती थी कि हम कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे। अब यह सच्चाई है कि बीजेपी दक्षिण भारत मुक्त हो चुकी है। राज्य की जनता ने फैसला किया और हमें 136 सीटें मिलीं 36 साल बाद हमारी बड़ी जीत हुई है।
डीके शिवकुमार ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
पूरी एकजुटता के साथ मैदान में उतरी कांग्रेस की इस प्रचंड जीत के सूत्रधार रहे डीके शिवकुमार ने भी इस चुनाव में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने पूरे राज्य में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।
Election Commission की website के मुताबिक, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष DK Shivkumar ने जेडीएस के केबी नागराजू को 1 लाख 22 हजार 392 वोटों से हराया है। वहीं, बीजेपी सरकार में मंत्री रहे आर अशोक को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा। हालत ये रही कि वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। डीके शिवकुमार को जहां 1 लाख 43 हजार 23 वोट मिले, वहीं, केबी नागराजू को 20 हजार 631 वोट हासिल हुए। तीसरे नंबर पर रहे बीजेपी के आर अशोक को 19 हजार 753 वोट मिले।
डीके शिवकुमार को मिले 75.03 प्रतिशत वोट
अगर वोट शेयर की बात की जाए तो डीके शिवकुमार का वोट शेयर 75.03 प्रतिशत रहा। जेडीएस के प्रत्याशी केबी नागराजू को 10.82 प्रतिशत और बीजेपी के आर अशोक को 10.36 प्रतिशत वोट मिले। डीके शिवकुमार जब मीडिया के सामने आए तो भावुक हो गए। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जेल में सोनिया गांधी मिलने आई थीं तो मैंने उनसे जीत का वादा किया था।”