बॉलीवुड अभी अभिनेता ऋषि कपूर व इरफान खान, म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान और गीतकार योगेश गौर की असामयिक मौतों से उभरा भी नहीं था कि, एक और दुःखदाई खबर ने सबको हिला कर रख दिया है। मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपने फ्लैट में मृत मिले हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई है, लेकिन न तो उनके पास से कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही इस बात का खुलासा हो पाया है कि उनकी कथित आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा है। पुलिस को शव के गले पर वी शेप निशान मिले हैं। शव के होंठ भी पूरे काले थे। इसलिए पुलिस कई कोणों से मामले की जांच कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि वे लगभग 6 माह से डिप्रेशन में थे और इसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले ही दिनों उनकी पूर्व मैनेजर दिशा की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि दिशा ने भी आत्महत्या की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार सुबह 10 बजे के आसपास जूस लेकर अपने कमरे में गए थे। इसके बाद करीब 12 बजे जब उनका गेट खटखटाया गया तो न उन्होंने दरवाजा खोला और न ही किसी कॉल का जवाब दिया। डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलते पर वे कमरे में फांसी पर लटके नजर आए।
मूल रूप से पटना बिहार के रहने वाले सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी। ‘किस देश में है मेरा दिल’ सुशांत का पहला सीरियल था, पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का सफर शुरु किया और वे फिल्म ‘काय पो छे’ में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए। फिल्म में उनके अभिनय को काफी तारीफ मिली और उन्हें एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में मिलती गईं।
‘काय पो छे’ के बाद सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखाई दिए। उन्होंने पीके, राब्ता, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी कई फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय की छाप छोड़ी। फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या के खिलाफ ही आवाज उठाई थी।
सुशांत ने अपने 7 साल के फिल्मी करियर में 11 फिल्मों में काम किया, हालांकि उन्हें सबसे बड़ी कामयाबी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की बायोपिक से मिली। यह उनके करियर की पहली फिल्म थी, जिसने सौ करोड़ का बिजनेस किया। उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी, जिसमें वे सारा अली खान के साथ नजर आए थे। इन दिनों वे हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ के हिंदी वर्जन में संजना सिंह के साथ काम कर रहे थे।
सुशांत की मौत पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमिताभ बच्चन, योगी आदित्यनाथ, नीतीश कुमार, अशोक गहलोत, शिवराज सिंह चौहान, अरविंद केजरीवाल, रामबिलास पासवान, मायावती, अखिलेश यादव, शशि थरूर, शाहरुख खान, सलमान खान, कटरीना कैफ, जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, संजना सांघी, प्रकाश राज, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली सहित देश की अनेक नामचीन हस्तियों ने दु:ख जताया है।
सोनम कपूर, फराह खान, साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, मीरा चोपड़ा, रणदीप हुड्डा, रितेश देशमुख, ऋचा चड्ढा, अदनान सामी, विवेक अग्निहोत्री, कपिल शर्मा, विक्की कौशल, हनी सिंह, सिकंदर खेर, विरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, एस श्रीसंत, कुमार विश्वास, तेज प्रताप, मनोज तिवारी, नेहा कक्कड़, सानंद वर्मा, दिशा पाटनी, उर्वशी रौतेला और शिर्ले सेतिया ने भी उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। कुल मिलाकर पूरा बॉलीवुड इस खबर से काफी सदमे में हैं।
आपको बता दें कि सुशांत एक बेहरतीन अभिनेता होने के साथ-साथ डांस में भी निपुण थे। उन्होंने मशहूर कोरियाग्राफर श्यामक डावर से डांस सीखा और कॉमनवेल्थ गेम्स सहित कई अवार्ड समारोहों में डांस की प्रस्तुति दी। यही नहीं, मकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले सुशांत पढ़ाई में भी काफी तेज थे। विज्ञान और उसमें भी फिजिक्स उनका प्रिय विषय था। वे इंडिया फिजिक्स ओलंपियाड के विजेता भी रहे। वैचारिक तौर पर परिपक्व सुशांत ने सीएए समेत विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी और कई आंदोलनों के हिस्से रहे। उन्होंने केरल में बाढ़ के वक्त भी लोगों की काफी मदद की थी।
सुशांत की कजिन का कहना है कि नवंबर में उनकी शादी होने वाली थी। हालांकि शादी किससे होने वाली थी इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है। उनके परिजनों का कहना है कि वे बेहद मजबूत इंसान थे और उनकी आत्महत्या की बात पर यकीन नहीं हो रहा। यह बात भी सामने आई है कि वे आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत ने कुछ वक्त पहले ही अपने सभी नौकरों का बकाया चुकाते हुए कहा था कि पता नहीं वे अगली सैलरी दे पाएंगे या नहीं। इसके विपरीत उनकी बहन का कहना है कि पैसे की कोई दिक्कत नहीं थी।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट मां के लिए था। सुशांत ने मां के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत।’
कुल मिलाकर 34 साल के इस जुझारू और सेल्फ-मेड अभिनेता की मौत ने असंतोष व असुरक्षा के दौर में जी रही युवा पीढ़ी के सामने खड़े मानसिक संकट की भयावहता को और स्पष्ट कर दिया है।