कोरोना के कहर के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की साइंस सहित कई विषयों की परीक्षाएं अब नहीं होंगी। बोर्ड ने परीक्षा के बिना ही दोनों कक्षाओं के रिजल्ट आउट करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में लॉकडाउन होने के कारण बोर्ड की परीक्षाएं बीच में ही रोकनी पड़ी थी। उस समय साइंस सहित कई वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। सरकार का मानना था कि लॉक डाउन में कुछ ढील के बाद ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। एक समय तो सरकार ने जुलाई में परीक्षाएं करवाने की घोषणा भी कर दी थी, लेकिन प्रदेश में कोरोना मामलों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए तारीख निर्धारित नहीं हो पाई थी।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा करते हुए बताया कि दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लगभग तैयार है। बोर्ड प्रशासन का प्रयास होगा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिया जाए। इसके अलावा 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार करने का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति के चलते इससे पहले सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICME) को भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी। यही नहीं, अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ परीक्षार्थियों के भारी विरोध के कारण उच्च शिक्षा निदेशालय, हरियाणा को भी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं न करवाने का फैसला लेना पड़ा है। इसके बाद से तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पर अभिभावकों का दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने का भारी दबाव था। बोर्ड के इस निर्णय से बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित अभिभावकों को काफी राहत मिली है। उम्मीद है कि अब बोर्ड जुलाई के पहले सप्ताह में दसवीं का रिजल्ट घोषित कर देगा।
एक अन्य खबर के अनुसार, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के विरोध के बावजूद जुलाई के आरंभ में परीक्षाएं करवाने पर तुले दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। विश्विद्यालय ने पुरानी डेटशीट को रद्द करते हुए विद्यार्थियों को कहा है कि अब परीक्षाएं एक जुलाई से नहीं होंगी। पुनः विचार-विमर्श के बाद चार जुलाई को परीक्षाओं के बारे में नई जानकारी प्रदान की जाएगी।
HBSE की आधिकारिक वेबसाइट, https://bseh.org.in/ पर देखें हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट