लॉकडाउन के कारण काम से मिली फुरसत का हरियाणा के फिल्म कलाकारों ने अच्छा फायदा उठाया है। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से एकजुटता दिखाते हुए हरियाणवी सिनेमा-संस्कृति से जुड़े कई कलाकारों ने ‘हरियाणा फिल्म इंटरनेशनल एसोसिएशन’ (हाइफा) नामक संगठन का निर्माण किया है। हरियाणवी सिनेमा व संस्कृति के विकास को लेकर बनाए गए इस संगठन में मशहूर अभिनेता यशपाल शर्मा सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ फिल्म कलाकार, निर्देशक, गीतकार, संगीतकार और तकनीशियन शामिल हैं। हरियाणवीं फिल्मों के वरिष्ठ हास्य अभिनेता और लेखक जनार्दन शर्मा को हाइफा का अध्यक्ष बनाया गया है।
जनार्दन शर्मा ने बताया कि बॉलीवुड की तर्ज पर बने हाइफा के साथ फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकार जुड़े हैं। एसोसिएशन की कार्यकारिणी में 15 नामी कलाकारों को शामिल किया गया है। हाइफा के गठन में मुख्य भूमिका निभाने वाले यशपाल शर्मा कार्यकारिणी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष होंगे। इनके अलावा राजू मान को उपाध्यक्ष, रामपाल बलहारा को सचिव, सुशील सैनी को सह-सचिव और लीला सैनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रवि चौहान, अनूप लाठर, राजेश बब्बर, संदीप शर्मा, हेमंत प्रदीप, राजिंद्र वर्मा ‘यशबाबू’, धर्मेंद्र डांगी, वी.एम. बेचैन और योगेश भारद्वाज कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं। इसी के साथ उर्मिल कौशिक ‘सखी’ को चंडीगढ़, राजेंद्र गौतम को दिल्ली तथा गीतकार कृष्ण भारद्वाज को मुंबई का केंद्र प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सुशील सैनी के अनुसार राज्य कार्यकारिणी ने तय किया है कि जल्दी ही जिला स्तर तक हाइफा का विस्तार करते हुए हरियाणा के सभी 22 जिलों में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। तब तक के लिए प्रत्येक जिले से एक कोर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है। इस कड़ी में फिलहाल अम्बाला से रेखा वर्मा सरीन, कुरुक्षेत्र से चंद्रशेखर शर्मा, कैथल से जिलेसिंह, सिरसा से गिरिजा शंकर, फतेहाबाद के टोहाना से मुकेश वर्मा, हिसार से निधि महला और पूनम जांगड़ा, भिवानी से गगन कोकचा, तोशाम से जेडी बल्लू, सोनीपत से गीतु परी, महेंद्रगढ़ से परवेश राजपूत, चरखी दादरी से संजय रामफल और बहादुरगढ़ (झज्जर) से सोम वत्स को जिला कॉर्डिनेटर बनाया गया है। अन्य जिलों से अभी चयन किया जाना बाकी है।
हाइफा के मुख्य स्तंभ अभिनेता यशपाल शर्मा ने बताया कि हाइफा के सुचारू संचालन हेतु वरिष्ठ और उभरती हुई फिल्मी हस्तियों को शामिल करके एक सलाहकार समिति भी बनाई गई है। इसमें रघुवेंद्र मलिक, उषा शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, रविंद्र राजावत, आजाद सिंह चाहर, एसपी चौहान और सुमित्रा हुड्डा पेडनेकर, अश्विनी चौधरी, ओपी हरियाणवी, राजीव भाटिया, बलजिंद्र कौर, जगबीर राठी, हरीश कटारिया, हरीश अरोड़ा, सागर सैनी, अरविंद स्वामी, बृजेश शर्मा, राजेंद्र भाटिया, विश्वदीपक त्रिखा, इंद्रवेश योगी और मनीष मदान समेत कुल 40 कलाकारों को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि हाइफा का मुख्य कार्यालय रोहतक में रहेगा।