– योजना में है 700 रुपए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान
रोहतक, 2 जुलाई : उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला के किसानों से राज्य सरकार की मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर 31 जुलाई तक पंजीकरण करना होगा।
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि योजना के तहत किसान को धान की बजाय फसल विविधिकरण अपनाने व अन्य फसलों की बिजाई करने पर प्रति एकड़ सात हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को मेरा पानी-मेरी विरासत योजना पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है और पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि योजना के तहत धान की वैकल्पिक फसलों द्वारा विविधीकरण पर किसानों को प्रति एकड़ 7 हजार की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके साथ ही धान न लगाकर खेत को खाली रखने पर भी किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष योजना का लाभ लेने वाले किसान पुन: योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर भी संपर्क किया जा सकता है।