स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को देशभर में होने वाले समारोहों पर भी कोरोना महामारी का विपरीत असर पड़ा है। सरकार ने इस बार काफी सीमित स्तर पर समारोह आयोजित करने का फैसला किया है। इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जिनके अनुसार, स्वतंत्रता दिवस समारोहों के आयोजन में कोविड-19 महामारी से बचाव का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा इस बार लोग घरों की छत पर या बालकनियों आदि में भी राष्ट्रीय ध्वज लहरा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में होने वाले स्वंतत्रता दिवस समारोहों में ज्यादा भीड़ नहीं होने दी जाएगी। बच्चों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए इस बार पी.टी. सहित ऐसा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा, जिसमें बच्चे भाग लेते रहे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि समारोहों में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन और मास्क लगाने आदि का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम चण्डीगढ़ स्थित हरियाणा राज भवन में होगा, जहां पर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कोरोना महामारी के चलते इस बार एट होम कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इस बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला गुरूग्राम में ध्वजारोहण करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता अम्बाला, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा भिवानी, शिक्षा मंत्री कवंर पाल फरीदाबाद, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पलवल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह हिसार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल नारनौल और सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल कुरूक्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव रेवाड़ी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जींद, पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक रोहतक और खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह करनाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इनके अलावा, अम्बाला मंडल के आयुक्त यमुनानगर में, करनाल मंडल के आयुक्त पानीपत में, रोहतक मंडल के आयुक्त झज्जर में, फरीदाबाद मंडल के आयुक्त नूंह में, हिसार मंडल के आयुक्त सिरसा में, फतेहाबाद के उपायुक्त फतेहाबाद में, कैथल के उपायुक्त कैथल में, सोनीपत के उपायुक्त सोनीपत में तथा चरखी दादरी के उपायुक्त चरखी दादरी में ध्वजारोहण करेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रमों के अतिरिक्त जिला, उप-मंडल, खण्ड, पंचायत मुख्यालयों और बड़े गांवों में सुबह 9 बजे के बाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में मानवता की सेवा करते हुए कोरोना महामारी से लड़ने वाले डॉक्टर, हैल्थ वर्कर, सफाई कर्मचारी आदि कोविड-वॉरियर्स को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा, समारोह में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को भी बुलाया जाएगा।
इस दिन के अन्य कार्यक्रमों में पौधारोपण, डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से इंटर-स्कूल और इंटर कॉलेज डिबेट प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, देशभक्ति पर निबंध और कविता प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन तथा किसी विशेष योजना का शुभारंभ करना भी शामिल है। साथ ही, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से देशभक्ति या राष्ट्रीय एकता संदेशों और गीतों का प्रचार किया जाएगा तथा सार्वजनिक इमारतों पर रोशनी की जाएगी।