– मुक्केबाज पूजा ने दिखाया दम, क्वार्टर फाइनल में पहुंची
– दीपिका ने जगाए रखी तीरंदाजी में पदक की आस
– जीत के साथ सिंधु ग्रुप में शीर्ष पर पहुंची
– महिला हॉकी में लगातार तीसरी हार
सारी दुनिया, 28 जुलाई। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के पांचवें दिन, बुधवार को भी भारतीय खिलाड़ी कोई करिश्मा नहीं कर पाए। भारतीय महिला हॉकी टीम अपनी हार का सिलसिला आज भी नहीं तोड़ पाई। उसे इंग्लैंड के हाथों 1-4 से जबरदस्त शिकस्त झेलनी पड़ी। आज राहत की बात यह रही कि तीरंदाजी, बैडमिंटन और मुक्केबाज़ी में महिला खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पदक की आस जगाए रखी। आज तीरंदाजी में दीपिका कुमारी, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और बॉक्सिंग में पूजा रानी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर मेडल की रेस में एक कदम आगे बढ़ा दिया।
5-0 से जीती बॉक्सर पूजा
हरियाणा की मुक्केबाज पूजा रानी ने Olympic खेलों में धमाकेदार शुरुआत की है। करीब 30 वर्षीय पूजा ने राउंड 16 के मुकाबले में अल्जीरिया की इचराक चाइब को 5-0 से मात दी। पूजा ने आक्रामक खेल दिखाया और विरोधी मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया। इस जीत से पूजा 75 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। एक जीत के साथ ही उनका पदक पक्का हो जाएगा। इससे पहले एक और महिला मुक्केबाज लावलीना अंतिम आठ में पहुंच चुकी हैं।
क्वार्टर फाइनल में पूजा का मुकाबला रियो Olympic की bronz medlist और 2018 world championship की gold medlist चीन की ली कियान सर होगा। पूजा दो बार एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के सफर में इस चीनी मुक्केबाज को हरा चुकी हैं। अगर पूजा ली कियान के खिलाफ जीत दर्ज करती हैं, तो उनका पदक जीतना तय हो जाएगा।

महिला हॉकी टीम की करारी हार
आज भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पूल ए के मुकाबले में उतरी भारतीय टीम को इस मैच में 1 के मुकाबले 4 गोल से शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले क्वार्टर में ही गोल करके ब्रिटेन ने भारत पर बढ़त बना ली। दूसरे क्वार्टर ब्रितानी टीम एक और गोल करने में कामयाब रही और स्कोर 2-0 हो गया। शर्मिला देवी के गोल से भारत ने स्कोर को 1-2 किया लेकिन इसके बाद भारतीय टीम और कोई गोल नहीं कर सकी। ब्रिटेन ने आखिरी क्षणों में दो गोल और दागकर मैच 4-1 से अपने नाम कर लिया। हॉकी में भारतीय महिलाओं की यह लगातार तीसरी हार रही। इससे पहले महिला टीम नीदरलैंड्स और जर्मनी के खिलाफ भी हार का सामना कर चुकी है। Olympic में अब महिला हॉकी टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है।

तीरंदाजी में पदक की उम्मीद बनी दीपिका
अमेरिका की जेनिफर मुकिनो फर्नांडिस को राउंड 32 के मुकाबले में हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप की स्वर्ण पदकधारी भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अगले दौर में जगह बना ली है। जेनिफर को 6-4 से हराने में दीपिका को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अगर दीपिका एक और मुकाबला जीत लेती हैं, तो Tokyo Olympics में भारत का कम से कम एक पदक और पक्का हो जाएगा। इससे पहले दीपिका कुमारी ने शानदार शुरुआत के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे दौर में जगह बनाई। राउंड ऑफ 64 के शुरुआती मुकाबले में उन्होंने भुटान की कामरा को तीन सीधे सेटों में हराया।
दमदार आगाज़ के बाद हारे प्रवीण
तीरंदाज प्रवीण जाधव ने शानदार शुरुआत करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला मैच जीता। उन्होंने रूस ओलिंपिक कमेटी की तरफ से खेलने उतरे गलसेन बजारजारोव को 6-0 से मात दी। इसके बाद राउंड 32 के मुकाबले में उन्हें वर्ल्ड नम्बर दो अमेरिका के ब्रैंडी एलिसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा, व्यक्तिगत स्पर्धा में खेलने उतरे अन्य तीरंदाज तरुण दीप ने यूक्रेन के खिलाड़ी के खिलाफ कड़ी टक्कर में जीत हासिल की। टाई ब्रेकर तक पहुंचे इस मुकाबले में भारतीय तरुण दीप ने 6-4 से जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई। गौरतलब है कि भारतीय तीरंदाजी टीम से इस ओलिंपिक में काफी उम्मीदें लगी हैं, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधु
रियो Olympic की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु ने बुधवार को महिला एकल वर्ग के ग्रुप जे के मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग की चियुंग यी के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। सिंधु ने Olympic के दूसरे मैच में दमदार खेल दिखाया और चियुंग यी को महज 35 मिनट में 21-9, 21-16 से हर दिया। सिंधु की चियुंग यी पर यह छठी जीत थी। अपने ग्रुप में शीर्ष पर काबिज सिंधु का अगला मुकाबला (प्री क्वार्टर फाइनल में) 13वीं वरियता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिचफिडेल्ट से होगा।

बी साई प्रणीत को मिली हार
भारतीय शटलर बी साई प्रणीत को टोक्यो ओलंपिक 2020 के ग्रुप डी के अपने दूसरे मैच में भी हार झेलनी पड़ी है। मेंस सिंगल्स में खेलते हुए बी साई प्रणीत को नीदरलैंड्स के मार्क कालजोउ के हाथों 14-21, 21-14 से हारना पड़ा है। मार्क ने साई प्रणीत को सीधे सेटों में मात दी।
इनके अलावा रोविंग और सेलिंग में भी भारतीय खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाए।