– बैडमिन्टन, टेबल टेनिस और बॉक्सिंग में मिली जीत।
– बैडमिंटन में पीवी सिंघु ने जीता पहला मैच।
– मनिका बत्रा ने दूसरी जीत हासिल की।
– मेरीकॉम भी जीती।
– शूटिंग में खाली हाथ रहे।
नई दिल्ली, 25 जुलाई |टोक्यो ओलंपिक में फील्ड हॉकी के दूसरे मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। पूल ए के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 से हरा दिया है। भारतीय टीम मैच की शुरूआत से ही पिछड़ रही थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने वापसी का मौका नहीं दिया। भारतीय टीम ने अभी तक ओलंपिक में दो मैच खेले हैं। इनमें से उसे एक मे हार का सामना किया है। भारत की ओर से एकमात्र गोल तीसरे क्वार्टर में दिलप्रीत सिंह ने किया। उन्होंने रूपिंदर पाल सिंह से मिले पास को डिफलेक्ट करते हुए गोल में बदला।
इसके अलावा, रविवार को टेनिस में सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना भी महिला युगल के मुकाबले में हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को पहले ही राउंड में यूक्रेन की किचेनोक सिस्टर्स ने 6-0, 7-6, 10-8 से हराया। शूटर मनु भाकर और यशस्विनी 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने से चूकीं, तो 10 मीटर एयर रायफल में दीपक सिंह 26वें और दिव्यांशु सिंह 32वें स्थान पर रहे।

मैरीकॉम की शानदार जीत
38 वर्षीय स्टार बॉक्सर मैरीकॉम ने शानदार खेल दिखाते हुए टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मैच जीता। राउंड 32 के मुकाबले में उन्होंने डोमिनिका गणराज्य की हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से हराया। मैरीकॉम अंतिम 16 में प्रवेश कर गई हैं। उनका अगला मुकाबला 29 जुलाई को होगा। वह कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त वालेंसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी।

मनिका बत्रा को मिली जीत
टेबल टेनिस के महिला एकल मुकाबले में मनिका बत्रा ने दूसरी शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कड़े मुकाबले में यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को हराया। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पेसोत्स्का को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से हराकर मनिका ने महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। मनिका की शुरुआत काफी खराब रही और वह पहले दो गेम हार गई। इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए उसने तीसरा और चौथा गेम जीतकर मैच में वापसी की। पेसोत्स्का ने पांचवें गेम में फिर वापसी की और मुकाबले को रोचक बना दिया लेकिन इसके बाद मनिका ने बेहतरीन खेल दिखाया और अंतिम दोनों गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।

सिंधू ने दर्ज की आसान जीत
विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू ( PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक बैडमिंटन के महिला एकल वर्ग में इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा पर सीधे गेमों में आसान जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरूआत की है।
रियो ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता और ओलंपिक में छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 58वीं रैंकिंग वाली इस्राइली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 21-7, 21-10 से 28 मिनट में यह मुकाबला जीत लिया। अब दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सामना हांगकांग की चियुंग एंगान यी से होगा जो विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर काबिज़ हैं।

अर्जुन और अरविंद नौकायन लाइटवेट डबल-स्कल्स के सेमीफाइनल में
भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने टोक्यो ओलिंपिक में पुरुषों की नौकायन लाइटवेट डबल-स्कल्स स्पर्धा के रेपेशाज दौर में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय जोड़ी ने 6 : 51. 36 का समय निकाला। अर्जुन बोअर की और अरविंद स्ट्रोकर की भूमिका में थे। शुरुआती 1000 मीटर तक चौथे स्थान पर चल रही इस जोड़ी ने बाद में रफ्तार पकड़ी और तीसरा स्थान हासिल किया।

मनु भाकर 2 अंकों से फाइनल में पहुंचने से चूकी, पिस्टल हुई खराब
युवा शूटर मनु भाकर टोक्यो ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं। बताया जा रहा है कि क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान उनकी पिस्टल में खराबी आ गई थी। मनु क्वालिफिकेशन राउंड में 575 अंक लेकर 12वें स्थान पर रहीं और 2 अंकों से फाइनल में पहुंचने से चूक गई।
एक अन्य भारतीय शूटर यश्विनी देसवाल 13वें स्थान पर रहीं। मिली जानकारी के अनुसार, मनु को पिस्टल में खराबी की वजह से पांच मिनट इंतजार भी करना पड़ा था। मनु के पिता रामकिशन भाकर और नेशनल राइफल संघ के अधिकारियों ने भी मनु की पिस्टल में तकनीकी खराबी की बात स्वीकार की है।
पहले और पांचवें राउंड में बटोरे 98 पॉइंट
मनु ने क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में 98 पॉइंट हासिल किए। दूसरे राउंड में उनकी पिस्टल में खराबी आ गई। इसके बाद वे टारगेट छोड़कर बाहर आ गईं और करीब 5 मिनट बाद उनकी पिस्टल ठीक हो पाई। उन्होंने दूसरे राउंड में 95, तीसरे में 94, चौथे 95, पांचवें में 98 और छठे राउंड में 95 अंक अर्जित किए।
