– महिला हॉकी टीम ने किया खुश, नॉक आउट ने पहुंची
– सिंधु फाइनल की दौड़ से हुई बाहर
– मुक्केबाज़ी में बुरा दिन अमित पंघाल और पूजा का ओलंपिक के सफर खत्म
– डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत ने जगाई उम्मीद
– निशानेबाजों ने किया निराश
– तीरंदाज अतानु दास भी हारे
Discuss Throw : कमलप्रीत फाइनल में पहुंची
कमलप्रीत कौर फाइनल में पहुंची। कमलप्रीत ने क्वालिफिकेशन राउंड के दौरान तीसरे प्रयास में निर्धारित 64 मीटर की दूरी को छुआ। भारत की दूसरी डिस्कस थ्रोअर सीमा पुनिया फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं।
कमलप्रीत कौर ने सोमवार को होने वाले फाइनल में मेडल की उम्मीदें जगा दी हैं। वह भारत की पहली महिला डिस्कस थ्रोअर हैं जिन्होंने 65 मीटर से ऊपर थ्रो किया है। उन्होंने फेडरेशन कप में 65.09 मीटर थ्रो फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद इंडियन ग्रां प्री4 में 66.59 मीटर थ्रो फेंककर उन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। अगर कमलप्रीत टोक्यो में अपने 66.59 मीटर के प्रदर्शन को दोहरा देती हैं, तो भारत पहली बार इस इवेंट में मेडल जीत सकता है।
Women Hockey : क्वार्टरफाइनल में पहुंचा भारत, द. अफ्रीका को 4-3 से हराया
महिला हॉकी में भारत ने आज बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है।अपने आखिरी पूल मैच में भारतीय लड़कियों ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 हरा दिया, इधर मजबूत इंग्लैंड ने आयरलैंड को 2-0 मात दे दी। भारत की जीत और और आयरलैंड की हार की वजह से बने समीकरण के चलते भारतीय महिला टीम का नॉक आउट दौर में स्थान पक्का हो गया। अंतिम 8 में भारत का मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इससे पूर्व भारत ने 3 हार के बाद लगातार 2 मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल की उम्मीद कायम रखी थी। अफ्रीका पर जीत के बावजूद भारत का क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का दारोमदार आयलैंड और इंग्लैंड के मैच पर था। अगर इस मैच में आयरलैंड जीत जाता, तो भारत ओलंपिक से बाहर हो जाता।
असल में, प्रत्येक ग्रुप से चार-चार टीमें नॉकआउट में पहुंचती हैं। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और ब्रिटेन पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुके थे। एक स्थान के लिए भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला था। अफ्रीका पर जीत के बाद भारत के पांच मैचों से छह अंक हो गए और उसका गोल डिफरेंस 7 रहा। अगर आयरलैंड जीत जाता, तो उसके भी छह अंक हो जाते, लेकिन साथ ही गोल औसत में वह भारत से ऊपर हो जाता और नॉकआउट में पहुंच जाता।
उतार-चढ़ाव भरे आज के मैच में वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाई है, जो ओलंपिक इतिहास में भारत की किसी भी महिला हॉकी खिलाड़ी की पहली हैट्रिक है। वंदना ने भारत के लिए चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किए। चौथा गोल नेहा ने 32वें मिनट में किया। ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार पांचवीं हार रही।
Boxing : अमित पंघाल हुए बाहर
दुनिया के नम्बर एक मुक्केबाज अमित पंघाल राउंड 16 के मुकाबले में हार कर ओलंपिक से बाहर हो गए हैं। अमित को फ्लाइट वेट (52 किग्रा) मुकाबले में कोलंबिया के हर्ने मार्टनेज़ के हाथों हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती राउंड में बढ़त कायम करने वाले पंघाल बाद क राउंड में मार्टनेज़ के आक्रमण का सामना नहीं कर पाए। वे अधिकतर समय बचाव की मुद्रा में रहे और मुकाबला हार गए। अमित की हार से भारत की पदक की उम्मीदों को काफी झटका लगा है, क्योंकि वे बॉक्सिंग में पदक की बड़ी उम्मीद थे। अमित हैं।
रोहतक के गांव मायना के रहने वाले अमित ने एशियाई खेलों में तीन बार पदक हासिल किए हैं। वे एशियाड 2018 में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप 2019 में रजत पदक जीत चुके हैं।
पूजा का ओलंपिक सफर भी खत्म
भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी का ओलंपिक के सफर भी खत्म हो गया। उन्हें क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन की कियान ली के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। उनकी हार से भारत के एक और पदक की उम्मीद टूट गई है। आज के मुकाबले में पूजा ने अपने से अधिक अनुभवी प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन किसी भी राउंड में जीत हासिल नहीं कर सकी। पहले और दूसरे राउंड में जहां पूजा को 45-45 अंक मिले, वहीं ली को 50-50 अंक हासिल हुए। तीसरे राउंड में भी ली उनसे 21 साबित हुईं।
बता दें कि पूजा राउंड 16 के मुकाबले में अल्जीरिया की इचराक चाइब को 5-0 से मात देकर 75 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। अगर वे इस मैच में जीत जाती तो उनका कम से कम कांस्य पदक पक्का हो जाता।
Archery : अतानु दास हारे
तीरंदाजी में आज भारत को एक और निराशा हाथ लगी है। आज पुरुष एकल के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में दिग्गज अतानु दास भी हारकर ओलंपिक से बाहर हो गए। उन्हें प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के ताकाहारु फुरुकावा ने 6-4 से हराया।
अतानु पहले सेट में 25-27 के स्कोर से पिछड़ गए और स्कोर 0-2 हो गया। दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ी 28-28 से बराबर रहे। दोनों को एक-एक अंक मिला, जिससे स्कोर 1-3 हो गया था। अतानु ने तीसरा सेट 28-27 से जीतते हुए 3-3 की बराबरी कर ली। चौथा सेट भी 28-28 से बराबर रहा और स्कोर 4-4 हो गया। पांचवें सेट में अतानु 26-27 से पिछड़ गए। इससे जापानी खिलाड़ी को दो अंक मिले और उसने 6-4 से मुकाबला जीत लिया।
Shooting : निशानेबाजों ने फिर किया निराशा
भारतीय शूटर्स का टोक्यो ओलिंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। शनिवार को अंजुम मौदगिल और तेजिस्विनी सावंत महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। अंजुम ने नीलिंग में कुल 390 का स्कोर किया, जबकि प्रोन में 395 और स्टैंडिंग में 335 अंक जुटाए। उनका कुल स्कोर 1167 रहा और वे 15वें स्थान पर रहीं। दूसरी ओर, तेजिस्विनी ने नीलिंग में 384, प्रोन में 394 और स्टैंडिंग में 357 का स्कोर बनाया। कुल 1154 अंक के साथ वे 33वें स्थान पर रहीं।
Badminton : सेमीफाइनल में हारी सिंधु
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। वे दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ताइवान की ताई जू यिंग से पार नहीं पा सकीं। ताई जू के खिलाफ उन्हें 21-18, 21-12 से सीधे गेम में हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के साथ ही सिंधु का ओलंपिक गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया। हालांकि अभी भी वे पदक की दौड़ में शामिल हैं। अब वे कांस्य पदक के लिए कल रविवार को चीन की हे बिंगजियाओ से भिड़ेंगी।
आज के मैच में सिंधु ने काफी आक्रामक शुरुआत की और पहले गेम में 11-8 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि वे इस बढ़त को अधिक समय तक कायम नहीं रख पाईं। शुरुआत में पिछड़ने के बाद ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 की बराबर पर ला दिया। यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं। 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा। इसके बाद यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए 21-18 से गेम जीत लिया। पहला गेम जीतने के बाद ताई और आक्रामक हो गईं और एकतरफा अंदाज़ में 21-12 से गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
पीवी सिंधु को बड़े टूर्नामेंट्स का खिलाड़ी माना जाता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली यह भारतीय शटलर #Tokyo2020 में भी शानदार फॉर्म में चल रही थीं। सेमीफाइनल में पहुंचने तक उन्होंने एक भी गेम नहीं हारा था, लेकिन अब दुनिया की नंबर एक शटलर ताई जू के खिलाफ वे एक भी गेम नहीं बचा सकीं।
बता दें कि इस मैच से पहले सिंधु और ताई जू यिंग एक-दूसरे के साथ 18 बार भिड़ चुकी थीं। इनमें से ताई 13 बार विजयी रही, जबकि सिंधु 5 बार ही उन्हें हरा पाई। इस जीत के साथ सिंधु के खिलाफ ताई का रिकॉर्ड 14-5 हो गया है। हालांकि सेमीफाइनल से पहले आखिरी बार दोनों का आमना-सामना Riyo Olympics में महिला एकल के राउंड-16 में हुआ था, जहां भारतीय शटलर ने बाजी मारी थी।
#Tokyo2020 की ताजा खबरें देखने के लिए देखते रहिए सारी दुनिया का फेसबुक पेज और website – www.saridunia.com