मायावती ने किया पलटवार, भाजपा को भी दे डाली नसीहत


बसपा (Bahujan Samaj Party) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बसपा (BSP) ने दलितों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया है, लेकिन कांग्रेस ने यूपी में अपने लंबे शासन के दौरान उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया। मायावती ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के पहले कांग्रेस ने मुझे मुख़्यमंत्री बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अन्य दलों की बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है।
मायावती ने कहा कि बसपा के बारे में बोलने से पहले राहुल गांधी को 100 बार सोचना चाहिए। उनका यह बयान उनकी जातिवादी सोच का प्रतीक है। मायावती ने कहा हम वो पार्टी नहीं है। जिसका नेता प्रधानमत्री को संसद में जबरन लगता हो। और ना ही हमारा दुनियाभर में मजाक उडाया जाता है। वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा (bjp) भारत को न केवल कांग्रेस मुक्त बल्कि विपक्ष मुक्त बना रही है। भाजपा की कोशिश चीन की तरह भारत में एक दलीय शासन स्थापित करने की है।
बता दें कि राहुल गांधी ने शनिवार को बयान दिया था कि उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) में बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को गठबंधन और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने हमसे बात तक नहीं की। इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी आरोप भी लगाया था कि मायावती ने सीबीआई, ईडी (CBI, ED) और पेगासस की वजह से सत्ताधारी बीजेपी को चुनाव में खुला रास्ता दिया।