– रोहतक में मशहूर अभिनेता यशपाल शर्मा की उपस्थिति में हुआ प्रीमियर
– हरियाणा के जनजीवन पर आधारित साफ-सुथरी और मनोरंजन से भरपूर है फ़िल्म, परिवार के साथ देख सकते हैं।
– STAGE App पर देखी जा सकेगी मेरे यार की शादी।
– STAGE App हरियाणवीं संस्कृति के प्रोत्साहन का बड़ा मंच बनकर उभरा।
सारी दुनिया, 17 अगस्त। हरियाणवीं बोली को मनोरंजन की दुनिया मे प्रोत्साहित करने के काम में जुटी stage app की वेब सीरीज “मेरे यार की शादी” पार्ट-2 की स्क्रीनिंग आज यहां स्थानीय जिमखाना क्लब में की गई। स्क्रीनिंग के लिए विशेष रूप से यहां पहुंचे मशहूर अभिनेता यशपाल शर्मा ने इस अवसर पर मेरे यार की शादी की पूरी टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वेबसीरिज का दूसरा भाग पहले से भी अधिक हिट होगा। स्टेज ऐप के सीईओ विनय सिंघल ने कहा कि यह पहली वेबसीरिज है, जिसका दूसरा भाग रिलीज किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे यार की शादी का पहला भाग इतना पसंद किया गया था कि उन्हें दूसरा भाग बनाने पर मजबूर होना पड़ा। जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन तथा वेबसीरिज के क्रिएटर और मुख्य अभिनेता विश्वास चौहान ने उन जैसे युवा फिल्मकारों पर भरोसा करने के लिए वरिष्ठ अभिनेताओं व स्टेज ऐप की टीम का शुक्रिया करते हुए कहा कि दर्शकों को वास्तव में फिल्म देखकर मज़ा आएगा। मेरे यार की शादी का सीजन-2 stage app पर 20 अगस्त को रिलीज होगा।
मेरे यार की शादी के सीज़न-2 में एक नौजवान विशु नौकरी, जमीन, राजनीति और परिवार की जद्दोजहद के बीच फंसा होने के बावजूद अपने सम्मान की लड़ाई लड़ता नजर आता हैं। मेरे यार की शादी पार्ट-2 में विश्वास चौहान मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। बॉलीवुड के नामी चेहरे सुनील चिटकारा और डॉक्टर सतीश कश्यप भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। इनके अलावा, कृष्ण नाटक अपने अलग ही अंदाज में दर्शकों को गुदगुदाएंगे। विश्वास चौहान और आशीष कौशिक द्वारा लिखित और पीडब्लूओआई द्वारा निर्देशित इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री वैष्णवी शर्मा के साथ-साथ प्रगति भी अहम किरदार निभा रही हैं।
हरियाणवीं सिनेमा की दशा
हरियाणवीं सिनेमा की बात करें, तो शुरुआती दौर में सांझी, चंद्रावल, गुलाबो, बहुरानी जैसी कई अच्छी कहानियां परदे पर आईं और काफी सराही गईं। इसके बाद एक लंबे दौर तक हरियाणवीं सिनेमा हाशिए पर सिमट कर रह गया। लाडो जैसी कुछ अच्छी फिल्में आईं, पर दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच कर नहीं ला पाईं। बाद के समय में हालांकि हरियाणा की पृष्ठभूमि पर और हरियाणवीं बोली में दंगल, सुल्तान, एनएच 10, गुड्डू रंगीला आदि कई फिल्में मुम्बई के बड़े अभिनेता-अभिनेत्रियों के साथ बनी और हिट भी हुई, लेकिन इसमें हरियाणा के फिल्मकारों की कोई खास नहीं कही जा सकती। इसीलिए इन्हें ओरिजनल हरियाणवीं फिल्म नहीं माना गया। इसी बीच मुम्बइया फिल्मों, टीवी सीरियलों और वेबसीरिज में हरियाणवीं बोली का तड़का लगाने की होड़ भी शुरू हुई, लेकिन इनमें हरियाणवीं बोली और किरदारों को महज हास्य पैदा करने के लिए दिखाया गया (अभी भी ऐसा ही चल रहा है), जिससे हरियाणा की छवि सुधरने की बजाय और खराब हो गई।
हरियाणवीं संस्कृति और सिनेमा को आगे बढ़ाया
ऐसे में, भिवानी जिले में जन्में विनय सिंघल ने हरियाणवी संस्कृति और सिनेमा को बुलंद करने के लिए stage app बनाया। उन्होंने रोजगार के लिए जद्दोजहद कर रहे हरियाणवीं कलाकारों को मंच प्रदान कर कुछ नया करने को प्रोत्साहित किया। इस पहल ने प्रदेश सरकार की फिल्म पॉलिसी और सरकारी सहायता की उम्मीद में बैठे कलाकारों के लिए संजीवनी का काम किया। इससे न केवल कलाकारों के लिए रोजगार की व्यवस्था हुई, बल्कि उनकी दम तोड़ती कला को भी नया जीवनदान मिला।
आपको बता दें कि stage app हरियाणवीं बोली को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की एक बेहतरीन पहल साबित हुई है। इसने हरियाणवीं कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के काफी मौके दिए हैं। अभी हरियाणवीं बोली से जुड़े करीब 600 कलाकार stage app की अलग-अलग वेब सीरीज, शॉर्ट मूवीज और दूसरे प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। स्टेज ऐप पर 400 से ज्यादा वीडियो अपलोड की जा चुकी हैं। प्ले स्टोर पर इसे 15 लाख से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
यशपाल शर्मा ने बढ़ाया हौसला
स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेता यशपाल शर्मा ने कहा कि मेरे यार की शादी जैसी वेब सीरीज हरियाणा में बननी शुरू हो गई हैं, तो निश्चित तौर पर हरियाणा का भविष्य काफी उज्जवल है। उन्होंने कहा कि मेरे यार की शादी में काफी प्रोफेशनल और अच्छा कार्य हुआ है, जो भरोसा दिलाता है कि निश्चित तौर पर बहुत अच्छा होने जा रहा है। शर्मा ने हरियाणवीं कलाकारों को प्लेटफार्म देने वाली stage app को एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इस प्लेटफार्म पर सांग, रागनी, चुटकुले और वेब सीरीज में बहुत सारे कलाकारों का अच्छा प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कलाकारों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे यार की शादी पार्ट-1 में दर्शकों के अनुरूप म्यूजिक, कॉमेडी और सीरियसनेस परोसा गया है और यह लोगों की उम्मीद पर जरूर खरा उतरेगा।
दादा लख्मीचंद को रिलीज से पहले ही मिल चुके हैं 50-60 अवार्ड
अपनी फिल्म दादा लख्मीचंद की रिलीज को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यशपाल ने कहा कि सिनेमा हॉल के ढंग से खुलते ही, तुरंत प्रभाव से फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दादा लख्मीचंद को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 से 60 अवार्ड मिल चुके हैं। यह हर किसी के लिए गर्व की बात है कि एक हरियाणवीं फिल्म दादा लख्मीचंद पूरे देश को रिप्रेजेंट कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म क्रांतिकारी कदम है, जिसके कारण लोग कहीं भी बैठकर सिनेमा का आनंद ले सकते हैं, लेकिन वास्तविक सिनेमा का आनंद सिनेमा हॉल में ही आता है। उससे बेहतरीन मजा कहीं और नहीं आ सकता ।
कागज़ों में है हरियाणा की फिल्म पॉलिसी
प्रदेश की फिल्म पॉलिसी को लेकर प्रश्न पूछने पर यशपाल शर्मा ने कहा कि अभी यह केवल कागजों तक ही सीमित है। जब इसका क्रियान्वयन शुरू होगा तो निश्चित तौर पर कुछ फायदा होगा। देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर ताली बजाते हुए उन्होंने कहा कि हमें देश के खिलाड़ियों पर गर्व है।
हरियाणवीं कलाकारों पर बॉलीवुड का विश्वास बन रहा है
फिल्म के लीड एक्टर विश्वास चौहान ने कहा कि stage app ने कलाकारों के लिए एक नया अवसर और मंच तैयार किया है। टैलेंट के साथ अवसर मिलना बहुत बड़ी बात है और वह अवसर अब स्टेज ऐप दे रही है। उन्होंने कहा कि फिल्मकारों को काफी बंदिशों में रहकर कंटेंट पर काम करना पड़ता है। यही नहीं, कंटेंट को लेकर कलाकारों का शोषण भी होता है और उसे झेलना उनकी मजबूरी होती है। लेकिन स्टेज ऐप के माध्यम से आजादी के साथ काम करने का अवसर मिला है। चौहान ने कहा कि पहले भी बॉलीवुड में हरियाणा से कहानी और किरदार लिए जा रहे थे, लेकिन उनमें से अधिकांश किरदार टाइप्ड रहते थे, जबकि अब बॉलीवुड को हरियाणवी कंटेंट और कलाकारों पर विश्वास बनना शुरू हो गया है।
बॉलीवुड से भी अच्छा काम देखने को मिलेगा हरियाणा में
स्टेज ऐप के संस्थापक विनय ने बताया कि देश में 35 से 40 प्लेटफार्म भाषा पर काम कर रहे हैं लेकिन बोली के लिए कोई भी ऐसा प्लेटफार्म नहीं नजर आ रहा था। तभी हमारे मन में स्टेज ऐप को बनाने का ख्याल आया और सबसे पहले अपनी हरियाणवी बोली को लेकर शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज का युवा डिजिटल पर है और ऑनलाइन ही स्टेज ऐप को काफी प्यार दे रहे हैं, जिससे हरियाणवीं बोली को काफी सम्मान भी मिल रहा है। स्टेज ऐप की भावी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हम अगले 12 महीनों में 30 से ज्यादा ओरिजिनल वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। ये सभी वेब सीरीज स्टेज ऐप पर बॉलीवुड की तर्ज पर प्रमोशन के साथ रिलीज की जाएंगी। इसके अलावा, तमिल और तेलुगू की बेहतरीन फिल्मों को हरियाणवी में डब करने का काम भी शुरू किया जा चुका है। इस कड़ी में 25 से तमिल-तेलुगू फिल्मों के राइट्स खरीद लिए गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि अगले एक साल में हजारों लोगों को ऐप के माध्यम से काम मिलेगा।
विनय सिंघल ने बताया कि जल्द ही खाप पंचायत पर आधारित हरियाणवीं वेब सीरीज ‘सेफ हाउस’ रिलीज होगी। सेफ हाउस में खाप पंचायत के पॉजिटिव और अलग प्रकार के बेहतरीन व अहम रोल को प्रदर्शित किया जाएगा। सिंघल ने बताया कि हरियाणवी प्लेटफार्म पर कलाकारों को प्रमोट करने के लिए नया प्रयोग किया गया है और हरियाणा की जनता और दर्शक अगर सहयोग देते हैं तो निश्चित तौर पर बहुत बड़ा प्लेटफार्म देखने को मिलेगा व बॉलीवुड से भी बेहतरीन काम हरियाणा में दिखाई देगा। इस अवसर पर स्टेज ऐप के अन्य संस्थापक शशांक वैष्णव और प्रवीण सिंगला भी उपस्थित थे।