– दो बार की World Champion है चानू
– भारोत्तोलन में देश के लिए पहला Olympic Silver Medal जीता है
-.इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने जीता था Broz Medal
साइखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) ने भारत के लिए Tokyo Olympic 2020 में पहला मेडल जीत लिया है। मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग इवेंट में यह पदक अपने नाम किया है। मीराबाई चानू ने Olympic में महिला वर्ग के 49 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया और स्नैच में 87 किलो तथा क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजन का भार उठाया। इसी के साथ उन्होंने कुल 202 किलोग्राम का भार उठाकर रजत पदक जीत लिया।
गौरतलब है कि चानू से पहले सिडनी ओलंपिक 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया था। कर्णम मल्लेश्वरी ने उस वक्त कुल 240 किलोग्राम भार उठाया था। वह स्नैच श्रेणी में 110 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 130 किलोग्राम भार उठाते हुए ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।
मीराबाई चानू 2 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। आपको बता दें कि वेट लिफ्टिंग में भारत अभी तक ओलंपिक में दो ही पदक जीत सका है और दोनों बार ही यह गौरव महिला खिलाड़ियों ने हासिल किया है।