रोहतक। ओडिशा के भुवनेशवर में हुए 20 वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स खेलों में पूजा मोर ने हरियाणा प्रदेश का गौरव बढ़ाते हुए तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले। उस ने 400 मीटर व 1500 मीटर दौड़ तथा लम्बी कूद में स्वर्ण पदक जीते। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पूजा के परिजनों व प्रशंसकों ने बड़े उत्साह के साथ उसको और उसके कोच नीटू गहलावत को सम्मानित किया।
बता दें कि पूजा मोर रोहतक के सनसिटी हाइट्स, सेक्टर 36 की हाल निवासी है और मूलरूप से झज्जर ज़िले के गांव रेढुवास से सम्बन्ध रखती है। वह रोहतक के राजीव गाँधी स्टेडियम में कोच नीटू गहलावत के मार्ग दर्शन में अभ्यास करती है। पूजा के पिताजी भूतपूर्व सैनिक छत्तर सिंह, माँ जिन्दर देवी व भाई बहन उसकी इस लगातार उपलब्धि से बहुत खुश हैं।
गौरतलब है कि पूजा मोर ने बीते वर्ष बैंगलोर में हुए राष्ट्रीय खेलों में भी तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया था। अब उसका ध्यान इसी वर्ष होने वाले एशियाई खेलों पर है और ज़ोर शोर से उसकी तैयारी कर रही है। पिछले तीन वर्षों से ही पूजा ने खेलों की शुरुआत की है और इतने कम समय में ही वह अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। राजीव गाँधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पूजा के सभी साथी उसकी इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं कि पूजा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह भी महत्वपूर्ण है कि पूजा ने इस बार पिछले वर्षों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है और तीनों स्पर्धाओं में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है।