कई राज्यों के लिए संकटमोचक बना है ओडिशा
मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि काश पीएम यह बैठक और जल्दी कर लेते तो इतनी जानें न जातीं
सारी दुनिया। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पिछड़ा और गरीब समझा जाने वाला राज्य ओडिशा गम्भीर मरीजों के लिए संकटमोचक बनकर सामने आया है। ओडिशा पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश आदि कोरोना के कहर से जूझ रहेराज्यों को ऑक्सीजन भेज रहा है। अब 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद ओडिशा ने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही दिल्ली को भी इसकी सप्लाई शुरू कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि ‘अब दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे, दिल्ली के लोगों से हमारा वादा है कि ऑक्सीजन की कमी से अब वहां कोई नहीं मरेगा। अगर प्रधानमंत्री यह बैठक और जल्दी कर लेते तो हम और जल्दी ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर देते।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से बैठक के बाद मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 23 अप्रैल, यानी शुक्रवार से ओडिशा में ऑक्सीजन के इंडस्ट्रियल इस्तेमाल पर फिलहाल रोक लगा दी है।
इधर, ओडिशा सरकार के प्रवक्ता मानस मंगराज ने बताया कि ‘22 अप्रैल को ही दिल्ली को 20-20 टन के दो टैंकर भेजे जा चुके हैं। 70 ऑक्सीजन बस कुछ घंटों में पहुंचने वाली है। स्थिति सुधरने तक अब दिल्ली को रोज 100 टन ऑक्सीजन भेजी जाती रहेगी। अगर और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी तो हम उसे भेजने में भी सक्षम हैं।’
मानस ने बताया कि ओडिशा के पास अभी 500 टन ऑक्सीजन सुरक्षित है। इसके अलावा रोजाना मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है। सभी तरह की इंडस्ट्रियल आपूर्ति को रोक दिया गया है। मेडिकल ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का आदेश भी मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी कर दिया गया है।
“ओडिशा सरकार एयरलिफ्ट के जरिए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ,आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश को रोजाना ऑक्सीजन भेज रही है।“
“लूट की आशंका के चलते दिल्ली में पुलिस की कस्टडी में भेजी जाएगी ऑक्सीजन“
ओडिशा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ‘हमें सुनने में आया है कि कुछ राज्य दिल्ली की ऑक्सीजन लूट रहे हैं। इसीलिए दिल्ली तक ऑक्सीजन पुलिस सिक्योरिटी के साथ पहुंचाई जा रही है। इसके लिए ओडिशा पुलिस के एक खास दल को तैनात किया गया है। उसी की सिक्योरिटी में ऑक्सीजन ओडिशा से दिल्ली पहुंचेगी। एडीजी लॉ ऐंड आर्डर ने इस पुलिस दल का गठन किया है। दिल्ली तक तेजी से ऑक्सीजन पहुंचाने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश को पहले से भेजी जा रही ऑक्सीजन
ओडिशा पिछले पांच दिनों से महाराष्ट्र को मेडिकल ऑक्सीजन भेज रहा है। 22 अप्रैल को ही 40-40 टन के दो टैंकर महाराष्ट्र को भेजे गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ ,आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश को रोजाना 50 से 60 टन ऑक्सीजन भेजी जा रही है। यह सप्लाई करीब पिछले एक हफ्ते से की जा रही है।
बता दें कि ओडिशा में भी कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में वहां कोरोना के 6,164 मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 35,07 है।