सारी दुनिया। पिछले एक साल में पीएम मोदी की लोकप्रियता में 20% की गिरावट दर्ज की गई है। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान हुई प्रशासनिक एवं नीतिगत असफलता, पेट्रोल-डीजल की अनियंत्रित कीमतों और किसान आंदोलन को इसका बड़ा कारण माना जा रहा है। यह बात अलग है कि लोकप्रियता में कमी के बावजूद मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में टॉप पर हैं। यह बात अमेरिकी डाटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में निकल कर आई है। सर्वे के मुताबिक, मोदी ने 13 देशों के नेताओं को पछाड़कर ग्लोबल लीडर्स की रैंकिंग में पहला साथ हासिल किया है। सर्वे में उन्हें 100 में से 66 अंक मिले हैं। यानी, उन्हें 66% लोग पसंद करते हैं। ये आंकड़े जून की शुरुआत तक के हैं।
इस सर्वे में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील और जर्मनी सहित 13 देशों के शासनाध्यक्षों को शामिल किया गया था। सर्वे में सिर्फ 3 देशों के नेताओं की रैंकिंग ही 60 फीसदी से अधिक है। मोदी के पश्चात इटली के पीएम मारियो ड्रेगी का का स्थान है, जिन्होंने 65% अंक हासिल किए हैं। तीसरे नंबर पर रहे मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर 63 फीसदी लोगों की पसंद हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट मॉरीसन (54) चौथे, जर्मनी की एंजेला मर्केल (53 %) पांचवें और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन (53%) छठे स्थान पर रहे। कनाडा के जस्टिन ट्रूडो (48%) सातवें, ब्रिटेन के बोरिस जॉनसन (44%), दक्षिण कोरिया के मूनजे इन (37) नौंवें और स्पेन की पेड्रो सांचेज (36%) दसवें स्थान पर हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति मेक्रों को 12वें स्थान पर संतोष करना पड़ा।