हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने 13 जुलाई को सुबह अचानक विधानसभा परिसर में छापेमारी की। इस दौरान 35 कर्मचारी समय पर, यानी दस बजे तक दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा विधानसभा स्पीकर को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि विधानसभा के बहुत से कर्मचारियों समय पर न ऑफिस नहीं आ रहे हैं। इस पर विधानसभा स्पीकर ने अचानक से सोमवार को छापेमारी की और 35 कर्मचारी समय पर कार्यालय में नहीं मिले।
आपको बता दें कि लगभग तीन महीने पहले भी हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने चैकिंग करवाई थी और उस समय 89 कर्मचारी ऐसे थे, जो समय पर नहीं पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि इन दोनों कार्रवाहियों में जो कर्मचारी लेट पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।