भारतीय रेलवे ने नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही नोटिस जारी करके 50 फीसदी रिक्तियों को भी खत्म करने का फरमान जारी कर दिया है। इसकी वजह से रेलवे के लाखों कर्मचारियों में भी छटनी का डर पैदा हो गया है।
हालांकि रेलवे ने सफाई दी है कि किसी कर्मचारी को निकाला नहीं जाएगा। लेकिन जरूरत के मुताबिक कर्मचारियों के पदों में बदलाव किया जा सकता है।
भारतीय रेलवे बोर्ड के महानिदेशक आनंद एस खाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे अपने कर्मचारियों को नहीं निकालेगी, बल्कि उनका सही इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा कि नई तकनीक के मुताबिक कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस तरह उनकी क्षमताओं को विकसित करके उनका नए काम में इस्तेमाल किया जाएगा।
महानिदेशक ने बताया कि सुरक्षा श्रेणी के पदों में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेश के मुताबिक नए पद सृजित करने पर रोक लगाने के साथ-साथ गैर जरुरी खाली पदों को खत्म किया जा रहा है। इसकी वजह से किसी की नौकरी नहीं जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिसूचित जरूरी पदों पर भर्ती प्रक्रियाएं जारी रहेंगी। रेलवे ने 2018 से अब तक सुरक्षा श्रेणी में 72274 पदों की अधिसूचना जारी की है। इन पर भर्ती की जाएगी।
आपको बता दें कि रेलवे में अभी 12,18,355 कर्मचारी हैं और यह अपनी आय का 65 फीसदी हिस्सा वेतन और पेंशन पर खर्च करता है।