प्रदेश में सड़क मार्ग से आवा-गमन अब पहले से सुरक्षित हो गया है। पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, गत वर्ष की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक सड़क दुर्घटनाओं में 20.44 प्रतिशत की कमी आई है। यही नहीं, इन दुर्घटनाओं में घायल होने वालों तथा मरने वालो की संख्या में भी क्रमशः 24.03 प्रतिशत और 19.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से सड़क हादसों में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक सड़क दुर्घटनाओं, मरने वालों तथा घायल होने वालों की संख्या में आई यह कमी सड़क व यातायात सुरक्षा के लिए किए गए सख्त इंतजामों का ही प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 30 सितंबर, 2020 के बीच 6476 सड़क हादसे हुए, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 8140 था। इसी प्रकार, सडक हादसों में मरने वालों की संख्या भी 3744 की तुलना में 3031 रही। यानी, इस साल मृतकों की संख्या 713 कम रही। इस साल के प्रथम 9 माह में सड़क हादसों में घायलों की बात करें तो, इसमें भी 1677 मामलों की भारी कमी आई। 2019 में जहां 6976 व्यक्ति घायल हुए, वहीं इस साल सितंबर तक 5299 लोग ही सड़क हादसों में घायल हुए।
मनोज यादव के अनुसार, लाॅकडाउन की छूट के बाद भी हादसों में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अनलाॅक-4 की गाइडलाइन आने के बाद से सितंबर माह में भी प्रदेश में सड़क हादसों में पिछले वर्ष के मुकाबले 5.23 फीसदी की कमी आई है। सितंबर 2020 में सड़क हादसे घटकर 814 रह गए, जबकि 2019 में यह आंकड़ा 859 था। यही नहीं, जहां सितंबर 2019 में प्रतिदिन 25 लोग सडक हादसों में घायल हुए, वहीं 2020 में यह संख्या 20.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ घटकर 20 तक सिमट गई। यादव ने कहा कि सितंबर के साथ-साथ 2020 के प्रथम 9 माह के तुलनात्मक डेटा विश्लेषण से जाहिर होता है कि हरियाणा पुलिस सड़क एवं यातायात सुरक्षा के मामले में निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हम सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए सड़क दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच, रोकने के ठोस उपाय, गहन जागरूकता अभियान और बेहतर सड़क सुरक्षा प्रबंधन सहित संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्ती कार्यवाही की जा रही है।