दुकानों और बाजारों को खोलने के बाद हरियाणा में अब धार्मिक स्थलों और शॉपिंग मॉल्स को भी खोलने की छूट दे दी गई है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आठ जून से प्रदेश में मंदिर, शॉपिंग मॉल्स और अन्य धार्मिक स्थल भी खुल जाएंगे। गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में फिलहाल धार्मिक स्थल और मॉल्स बंद रहेंगे।
प्रदेश में धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल्स खोलने को लेकर 6 जून को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीएम के अलावा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में फिलहाल धार्मिक स्थल और शॉपिंग मॉल्स नहीं खोले जा रहे। इसके अलावा पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थल और मॉल्स खुल जाएंगे। डिप्टी सीएम ने बताया कि बैठक में लिए फैसले के अनुसार, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में सोशल डिस्टनेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
आठ जून से क्या-क्या खुलेगा
- आठ जून को गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर पूरे प्रदेश में मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा खुल जाएंगे।
- मंदिरों में जागरण, मस्जिद में नमाज और चर्च में संडे के दिन भीड़ एकत्रित करने पर पाबंदी रहेगी।
- दो जिलों, गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़कर सभी जगहों पर शॉपिंग मॉल्स भी खुल जाएंगे।
- रेस्टोरेंट को 50 फीसदी खोलने की इजाजत होगी। उसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी।