रोहतक जिले में 11 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें लगभग सवा 700 बेड हैं। उपयुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि उनकी तैयारी जिले में कोरोना मरीजों के लिए 3500 बेड की व्यवस्था करने की है।
उन्होंने बताया कि अभी यहां 204 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं, जिनमें से 155 वेंटीलेटर पीजीआईएमएस रोहतक में हैं।सिविल हस्पताल में तीन और निजी अस्पतालों में 46 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। भविष्य में जरूरत पड़ने पर इनकी क्षमता बढ़ाकर 250 की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि जिले में 2600 से भी अधिक पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट, 2500 से अधिक एन-95 मास्क, 2 लाख से ज्यादा ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क और विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिए गए करीब 50,000 कपड़े के बने हुए मास्क उपलब्ध हैं।