केंद्र सरकार की हिदायतों के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी फैसला किया है कि प्रदेश के स्कूलों को 15 अगस्त के बाद ही खोला जाएगा। अब देखना यह है कि स्कूल खोलने को लेकर काफी दबाव में चल रही हरियाणा सरकार कितने दिन अपने इस फैसले पर टिकती है।
आपको बता दें कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद सरकार का शिक्षा विभाग स्कूल खोलने को लेकर नित नए फरमान जारी करता रहा है। कभी केंद्र से स्कूल खोलने की अनुमति का पत्र लिखा जाता है तो कभी स्थानीय स्तर पर स्कूल खोलने की तैयारी करने को कहा जाता है।
अभी भी शिक्षा विभाग एक जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी में जुटा था जिसके लिए कुछ स्कूलों में डेमो कक्षाएं भी शुरू कर दी गईं थीं।लेकिन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा 15 अगस्त के बाद ही स्कूल खोलने के संकेत देने के बाद अब रणनीति में बदलाव किया जा रहा।
इधर, शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को खोलने से पहले साबुन, मास्क, हैंडवाश, सैनिटाइजर, टॉयलट क्लीनर आदि खरीदने के लिए बजट जारी कर दिया है। प्राथमिक स्कूलों को 2500 रुपए, मिडल स्कूलों को तीन हजार रुपए, हाई स्कूलों को साढ़े तीन हजार और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए चार हजार रुपए जारी किए गए हैं। सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिया गया है कि पुस्तकालय, कक्षाओं, परिसर के खिड़की- दरवाजों, प्रयोगशालाओं व अन्य संसाधनों को अगर कोई क्षति पहुंची है तो उसे दुरुस्त कर लिया जाए।