रोहतक। आईक्वेरी (iQuery) रोहतक (भारतीय और विदेशी शिक्षा सलाहकार) ज्योति चोपड़ा ने LPS बोसार्ड के साथ मिलकर स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स क्लिनिक का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मैराथन से हुई। बाबा करण पुरी, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और एलपीएस बोसार्ड के मालिक राजेश जैन ने मानसरोवर पार्क में मैराथन की शुरूआत की। इसके बाद सुबह 10 बजे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में स्पोर्ट्स क्लिनिक शुरू हुआ। कार्यक्रम में iQuery के सीईओ प्रो. गणेश और ऑस्ट्रेलियाई खेल व्यक्तित्व डॉ. जिम ली ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। एमडीएन पब्लिक स्कूल, जेपी इंटरनेशनल स्कूल और जेके इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने क्लिनिक के बाद की गतिविधियों में भाग लिया।
मुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को खेल के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा खिलाड़ियों का प्रदेश है और हमारे खिलाड़ी पदक ला रहे हैं तथा देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। राजेश जैन ने कहा कि वह छात्र समर्थक गतिविधियों के लिए हमेशा तैयार हैं। डॉ. जिम ली ने बताया कि इन गतिविधियों से छात्र अपने कौशल में सुधार कर सकते हैं और विज्ञान व गणित की बेहतर समझ विकसित कर सकते हैं। यही नहीं, इस डेटा का उपयोग अनुसंधान के लिए भी किया जा सकता है। यह कमजोर विद्यार्थियों के ग्रेड सुधारने में उपयोगी होगा।
कार्यक्रम के दौरान iQuery के प्रोफेसर गणेश और ज्योति चोपड़ा ने मनीष ग्रोवर, राजेश जैन और डॉ. जिम ली को टोकन ऑफ मेमोरी से सम्मानित किया। कार्यक्रम का फीडबैक देते हुए जेके इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कहा कि यह कार्यक्रम वास्तव में छात्रों और स्कूल और शिक्षकों के लिए शिक्षा में नई तकनीक को शामिल करने के लिए उपयोगी है। इस अवसर पर सुभाष खुराना, प्रवीण निझावन, मि. तनेजा, राजकुमार और धीरज चावला सहित कई अन्य प्रसिद्ध नागरिक उपस्थित रहे। मैराथन विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।